इनोवेशन ही 'आत्मनिर्भर भारत' की कुंजी है: राज्यपाल गहलोत
'भारत सदैव विचारों की भूमि रहा है'

'इनोवेशन हमारी सभ्यता के मूल में है'
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सोमवार को 'इनोवेशन - एक विचार से विकास यात्रा' नामक राष्ट्रीय अभियान के कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज के बेहद प्रतिस्पर्धी वैश्विक माहौल में, इनोवेशन ही एकमात्र रास्ता है जो भारत को आत्मनिर्भरता और वैश्विक नेतृत्व की ओर लेकर जा सकता है।
यह कार्यक्रम औद्योगिक नवाचार एवं अनुसंधान परिषद् और जैन (डीम्ड-टू-बी) विश्वविद्यालय, बेंगलूरु द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।राज्यपाल ने कहा, 'भारत सदैव विचारों की भूमि रहा है। तक्षशिला और नालंदा के प्राचीन विश्वविद्यालयों से लेकर चरक और सुश्रुत जैसे चिकित्सा अग्रदूतों और आर्यभट्ट जैसे गणितज्ञों तक इनोवेशन हमारी सभ्यता के मूल में है।'
उन्होंने कहा, 'ग्लोबल इनोवेशन में अग्रणी बनने के लिए भारत को अपने उच्च शिक्षा संस्थानों, स्टार्टअप्स, एमएसएमई, कॉर्पोरेट क्षेत्र और नीति निकायों को एक साझा मंच पर लाना होगा। समन्वय और सामूहिक प्रतिबद्धता को इनोवेशन को एक राष्ट्रीय मिशन बनाना चाहिए।'
About The Author
Related Posts
Latest News
