कर्नाटक: विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस-जद (एस) के 14 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किया

कर्नाटक: विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस-जद (एस) के 14 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किया

विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के 14 बागी विधायक रविवार को अयोग्य घोषित कर दिए गए। विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश ने कांग्रेस-जद (एस) के इन 14 विधायकों को अयोग्य ठहराने पर मुहर लगा दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब सोमवार को मुख्यमंत्री बीएस येड्डीयुरप्पा विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
विधानसभा अध्यक्ष ने इससे पहले गुरुवार को रमेश जारकिहोली, महेश कुमतल्‍ली और आर शंकर को अयोग्य घोषित कर दिया था। अब एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्होंने 14 विधायकों को अयोग्य करार ​दे दिया।

अयोग्य घोषित किए गए विधायकों में जद (एस) के एएच विश्‍वनाथ, नारायण गौड़ा और के गोपालैया शामिल हैं। इसी प्रकार कांग्रेस के प्रताप गौड़ा पाटिल, शिवराम हेब्‍बर, बीसी पाटिल, बयराती बासवराज, एसटी सोमशेखर, के सुधाकर, एमटीबी नागराज, श्रीमंत पाटिल, रोशन बेग, आनंद सिंह और मुनिरत्‍ना अयोग्य घोषित किए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘मैंने अपने न्यायिक विवेक का इस्तेमाल किया है।’

चूंकि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 2023 तक है। ऐसे में यदि विधानसभा अपना कार्यकाल पूरा करती है तो अयोग्य घोषित विधायक विधानसभा का उपचुनाव भी नहीं लड़ सकेंगे। दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित किए गए सदस्य बीच में चुनाव नहीं लड़ सकते। हालांकि सदन का कार्यकाल पूरा होने या बीच में ही भंग होने पर वे चुनाव में खड़े हो सकते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं