छत्तीसगढ़: फल विक्रेता ने घर में फहराया पाकिस्तानी झंडा, शिकायत के बाद गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: फल विक्रेता ने घर में फहराया पाकिस्तानी झंडा, शिकायत के बाद गिरफ्तार

फल विक्रेता मुश्ताक खान ने पाकिस्तानी झंडा फहराया था


रायगढ़/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक शख्स द्वारा पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक फल विक्रेता ने अपने घर में इस पड़ोसी देश झंडा फहराया, जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस ने बताया कि घटना जिले के सरिया थाना क्षेत्र की है। यहां फल विक्रेता मुश्ताक खान (52) ने पाकिस्तानी झंडा फहराया था। 

पुलिस को मंगलवार शाम शिकायत मिली थी कि मुश्ताक खान ने अटल चौक स्थित अपने घर में पाकिस्तानी झंडा फहराया है। सूचना पर पुलिस उसके घर पहुंची तो वहां झंडा पाया गया, जिसे उतारकर जब्त कर लिया गया है।

मुश्ताक खान के खिलाफ आईपीसी की धारा-153 (क) के तहत सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच की जा रही है। 

घटना से नाराज भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सरिया थाने के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की है कि मुश्ताक खान के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए। 

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download