कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक ओमीक्रोन समेत विभिन्न स्वरूपों पर कितनी असरदार?

कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक ओमीक्रोन समेत विभिन्न स्वरूपों पर कितनी असरदार?

कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक विषाणु को निष्प्रभावी करने संबंधी एंटीबॉडी प्रतिक्रिया पैदा करती है


नई दिल्ली/भाषा। कोविड-19 रोधी टीकाकरण के तहत पहली दो खुराकें लेने के छह महीने बाद कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक लेने से ओमीक्रोन समेत सार्स-सीओवी-2 के चिंताजनक स्वरूप (वीओसी) के खिलाफ प्रतिरक्षा मजबूत होती है तथा गंभीर बीमारी से सुरक्षा मिलती है। आईसीएमआर और भारत बायोटेक के एक अध्ययन में यह बात कही गई है।

Dakshin Bharat at Google News
पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रज्ञा यादव ने कहा कि ज्यादातर टीकों के लक्षित क्षेत्र के भीतर कम से कम 30 उत्परिवर्तन के साथ ओमीक्रोन फैलने से और टीके से उत्पन्न एंटीबॉडीज के इस पर असर न होने से इसका प्रसार बढ़ा तथा फिर से संक्रमण फैला।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य मान्यता प्राप्त टीकों के मामले में भी वायरस के चिंताजनक स्वरूप (वीओसी) पर एंटीबॉडी का असर कम होने की खबरों ने दुनियाभर में चिंता पैदा की। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और कोवैक्सीन के निर्माता भारत बायोटेक ने यह अध्ययन जनवरी में किया था और इसके नतीजे 24 मार्च को ‘जर्नल ऑफ ट्रैवल मेडिसिन’ में प्रकाशित हुए।

एनआईवी के एक अन्य वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गजानन सकपाल ने कहा, ‘अध्ययन में शामिल जिन लोगों को बूस्टर खुराक दी गयी, उनमें बी.1 और वीओसी -डेल्टा, बीटा और ओमीक्रोन स्वरूपों के लिए एंटीबॉडी प्रतिक्रिया अधिक देखी गई।’

उन्होंने कहा कि इससे यह संकेत मिलता है कि कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक विषाणु को निष्प्रभावी करने संबंधी एंटीबॉडी प्रतिक्रिया पैदा करती है और प्रभावी तरीके से सार्स-सीओवी-2 के कई स्वरूपों को नष्ट कर देती है।

सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि 18 साल से अधिक आयु के लोग 10 अप्रैल से निजी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक ले सकते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

संगठन के माध्यम से असंभव भी संभव हो जाता है: कमलमुनि कमलेश संगठन के माध्यम से असंभव भी संभव हो जाता है: कमलमुनि कमलेश
चेन्नई/दक्षिण भारत। एक-एक धागा अलग-अलग पड़ा है कचरे के रूप में नजर आता है, वही रस्सी का रूप ले ले...
क्षमा करने वाला व्यक्ति हमेशा शांत, धैर्यवान और संयमी होता है: साध्वी भव्यगुणाश्री
उत्तर कर्नाटक के लिए वरदान बनेगा वर्षावास: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
धर्मांतरण का मायाजाल
मंडी सांसद कंगना रनौत अपने काम को गंभीरता से नहीं ले रही हैं: हिप्र कांग्रेस अध्यक्ष
येत्तिनाहोल परियोजना: डीके शिवकुमार ने वन भूमि परिवर्तन प्रस्ताव के लिए जल्द मंजूरी मांगी
बंगाल को 'पश्चिमी बांग्लादेश' नहीं बनने देंगे: समिक भट्टाचार्य