पोलियो उन्मूलन के लिए सतत निगरानी जरूरी : नड्डा
पोलियो उन्मूलन के लिए सतत निगरानी जरूरी : नड्डा
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि देश से पोलियों को पूरी तरह खत्म करने के लिए पोलियो टीकाकरण अभियान की सतत निगरानी बेहद जरूरी है। नड्डा पेालियो दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर वर्ष २०१८ के पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया स्वास्थ्य मंत्री ने अभियान के साथ ही इसकी निगरानी पर भी विशेष जोर देते हुए कहा कि पोलियो का संक्रमण फैलाने वाला पोलीवायरस दुनिया के कई हिस्सों में अभी भी सक्रिय है जो कभी भी भारत पर फिर से हमला कर सकता है ऐसे में पोलियो टीकाकरण पर लगातार नजर रखने और सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पोलीवायरस से बचाव की दोहरी सुरक्षा का इंतजाम करते हुए सरकार ने बच्चों को पोलियो की नियमित खुराक के साथ ही अलग से इनैक्टिवेटेड पोलियो टीके लगाने का काम भी शुरु करवा दिया है। उन्होंने कहा कि इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान के तहत भी बच्चों को कई किस्म के रोगों से बचाव के लिए टीके लगाए जा रहे हैैं। इसमें रोटावॉयरस और मिसेल्स रुबेला के टीके सबसे अहम हैं। उन्होंने टीकाकरण अभियान में सहयोग के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनीसेफ और रोटेरी इंटरनेशनल क्लब का आभार जताया। इसके साथ ही इन्होंने टीकाकरण अभियान में लगे स्वास्थ्य कर्मियों और स्वयंसेवियों की भी सराहना की और कहा कि उनके अथक परिश्रम के कारण ही देश में टीकाकरण अभियान लगातार सफल हो रहा है।