एसबीआई ने न्यूनतम जमा राशि सीमा घटाकर तीन हजार की
On
एसबीआई ने न्यूनतम जमा राशि सीमा घटाकर तीन हजार की
नई दिल्ली। देश की अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने बचत खाताधारकों को ब़डी राहत देते हुए महानगरों में न्यूनतम जमा राशि की सीमा को पांच हजार रुपए से घटाकर तीन हजार रुपए करने की घोषणा की है। यह निर्णय एक अक्टूबर से लागू होगा। बैंक ने कहा है कि उसने मेट्रो और शहरी शाखाओं में बचत खातों में न्यनूतम जमा राशि तीन हजार रुपए करने का फैसला किया है। बैंक के अनुसार शहरी़ अर्ध शहरी और ग्रामीण शाखाओं में यह सीमा अब क्रमश तीन हजार रुपए दो हजार रुपए और एक हजार रुपए रहेगी। इसके अलावा बैंक ने गैर रखरखाव प्रभार भी २० से ५० प्रतिशत घटा दिया है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 14:19:38
Photo: smriti_mandhana Instagram account


