मोदी-राजनाथ के खिलाफ टिप्पणी ने सीआरपीएफ जवान को पहुंचाया सलाखों के पीछे
On
मोदी-राजनाथ के खिलाफ टिप्पणी ने सीआरपीएफ जवान को पहुंचाया सलाखों के पीछे
गुवाहाटी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया।
असम के जोरहाट पुलिस अधीक्षक पीके भुइयां ने सोमवार को कहा कि पंकज मिश्रा को बटालियन कमांडर बी. बेहरा की प्राथमिकी के आधार पर रोहरिया के सीआरपीएफ कैंप से गिरफ्तार कर लिया गया है। पंकज के खिलाफ आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।बिहार के रहने वाले पंकज ने केवल मोदी और राजनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी ही नहीं की थी, बल्कि सीआरपीएफ के शीर्ष अधिकारियों पर जवानों से अपने निजी काम करवाने का भी आरोप लगाया था। सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट के वायरल होने के बाद पंकज को निलंबित कर दिया गया।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

19 May 2025 15:01:20
Photo: @DGPPunjabPolice X account