जनसुनवाई प्रकरणों की होगी रेंडम चेकिंग : वसुन्धरा

जनसुनवाई प्रकरणों की होगी रेंडम चेकिंग : वसुन्धरा

भरतपुर/जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों को विभागवार छांटकर संबंधित कलेक्टर से इनकी जानकारी मांगी जाए कि उनके स्तर पर इन प्रकरणों का निस्तारण क्यों नहीं हुआ? उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक उपखण्ड अधिकारी अपनेे क्षेत्र में आमजन की शिकायतों को पूरी गम्भीरता से सुनें ताकि छोटे-छोटे मामलों में लोगों को राजधानी तक चक्कर नहीं काटने प़डे। राजे शनिवार को ८, सिविल लाइन्स पर भरतपुर संभाग की जनसुनवाई कर रही थीं। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों के निस्तारण के लिए विभिन्न स्तरों पर जिम्मेदारी तय की गई हैं और इस व्यवस्था की सभी कि़डयां आपस में जु़डी हुई हैं। किसी भी क़डी के कमजोर प़डने पर पूरी व्यवस्था सही प्रकार से काम नहीं कर पाएगी और लोगों को राहत देने में मुश्किल होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों की रेंडम चेकिंग होगी। ताकि आमजन की शिकायतों को दूर करने में किसी तरह की लापरवाही न हो।·स्र्रैंफ्द्य झ्र्‍्यठ्ठणक्कत्र ·र्ष्ठैं झ्श्न्यत्र ्यख्रक्वय्ंश्च फ्ैंप्ष्ठख्रद्मप्रय्र्‍ध्त्रय् भरतपुर से आए कैंसर पीि़डत गरीब रिक्शा चालक शिवकुमार ने मुख्यमंत्री से कहा कि पैसों के अभाव में वह अपना इलाज जारी नहीं रख पा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस पर संवेदनशीलता दिखाते हुए कैंसर पीि़डत शिवकुमार का त्वरित इलाज कराने और इलाज के दौरान पूर्ण देखभाल के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को यह निर्देश भी दिए कि राज्य सरकार से जिन निजी अस्पतालों का एमओयू हुआ है और रियायती दरों पर जमीन आवंटन हुआ है फिर भी वे २० प्रतिशत गरीब मरीजों का इलाज नहीं कर शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं, तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।भूतपूर्व सैनिकों के प्रकरणों को मिले प्राथमिकताश्रीमती राजे ने कहा कि राजस्व से जु़डे भूतपूर्व सैनिकों के मामलों में पूरी संवेदनशीलता दिखाई जाए। उन्होंने कहा कि जिलों में जिला कलक्टर तथा अन्य सभी राजस्व अधिकारी भूतपूर्व सैनिकों की सभी शिकायतों और परिवादों को प्राथमिकता से दूर करने के प्रयास करें। अनुपयोगी प़डे जीएलआर ढांचों पर मांगी रिपोर्टमुख्यमंत्री ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के तहत कई गांवों में निर्माण के बाद अनुपयोगी प़डे जीएलआर ढांचों की रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा कि ढांचों के आसपास से यदि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पाइप लाइन गुजरती है, तो इन्हें जीएलआर ढांचों से जो़डा जाना चाहिए ताकि सरकारी पैसे का सदुपयोग हो सके। उन्होंने भरतपुर संभाग के चारों जिलों में से ढांचों की पहचान कर रिपोर्ट पेश करने को कहा। जाट समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने आभार जतायाभरतपुर और धौलपुर से ब़डी संख्या में आए जाट समाज के लोगों ने ओबीसी में आरक्षण दिये जाने पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का आभार व्यक्त किया। भरतपुर जिले के नदबई, सिनसिनी, लखनपुर और धौलपुर जिले के उमरारा, बिसनोदा, पुरानी छावनी व करीमपुर आदि गांवों से आए जाट समाज के लोगों ने कहा कि लंबे समय की उनकी मांग आखिर पूरी हुई है। आरक्षण का हक मिलने से जाट समाज का सरकार के प्रति विश्वास और पुख्ता हुआ है। लोगों ने श्रीमती राजे को फूलमालाएं पहनाई और कहा कि राज्य सरकार ने जो तिहासिक कदम उठाया है, उसके लिए हम तहेदिल से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर पर्यटन राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा सहित विभिन्न गांवों के सरपंच, उप सरपंच, अन्य जनप्रतिनिधि सहित जाट समाज के लोगों ने श्रीमती राजे के प्रति आभार व्यक्त किया। करौली नगर पालिका चेयरमैन श्री राजाराम गुर्जर के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमण्डल ने भी श्रीमती राजे के करौली दौरे के बाद क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए उनका आभार जताया। पहली बार जनसुनवाई में आए प्रकरणों को विशेष प्रारूप में दर्ज कर विभिन्न कॉलम में परिवाद का स्वरूप, संबंधित विभाग के साथ संबंधित अधिकारी का नाम भी डाला गया ताकि प्रकरण की निस्तारण तक सही ट्रेकिंग की जा सके। जनसुनवाई के दौरान राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार, भरतपुर के संभागीय आयुक्त श्री सुबीर कुमार, आईजी भरतपुर रेंज श्री आलोक वशिष्ठ सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित भरतपुर संभाग के चारों जिलों से आए आमजन उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download