कोरोना: अफवाहों से बचें, सही जानकारी पर करें भरोसा; सरकार ने वॉट्सएप पर शुरू किया चैटबॉट

कोरोना: अफवाहों से बचें, सही जानकारी पर करें भरोसा; सरकार ने वॉट्सएप पर शुरू किया चैटबॉट

whatsapp

नई दिल्ली/भाषा। कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने और सोशल मीडिया पर अफवाहों तथा गलत सूचनाओं को फैलने से रोकने के लिए मैसेज प्लेटफॉर्म वॉट्सएप पर एक चैटबॉट शुरू किया गया है। इस चैटबॉट के जरिए लोग कोरोना वायरस के बारे में सही जानकारी और सलाह पा सकते हैं।

इस चैटबॉट को ‘मायगॉव कोरोना हेल्पडेक्स’ नाम दिया गया है और +91 9013151515 नंबर पर वॉट्सएप संदेश भेजकर इससे जुड़ा जा सकता है। यहां कोरोना वायरस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब हैं, जैसे इसके लक्षण, बचाव के उपाए और हेल्पलाइन नंबर, क्षेत्रवार संक्रमण के मामलों की संख्या, सरकारी सलाह आदि।

सू्त्रों ने कहा कि इस चैटबॉट को जियो हैपटिक टेक्नालॉजीज ने विकसित और कार्यान्वित किया है, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी है। चैटबॉट एक ऐसा साफ्टवेयर है, जहां कृत्रिम मेधा के जरिए लोगों के बातचीत या लिखित संवाद किया जाता है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List