विपक्ष के खिलाफ भाजपा सांसदों संग मोदी और शाह भी 12 को रखेंगे उपवास
विपक्ष के खिलाफ भाजपा सांसदों संग मोदी और शाह भी 12 को रखेंगे उपवास
नई दिल्ली /वार्ताबीजेपी और कांग्रेस के बीच अब ’’फास्ट वार’’ शुरू हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राजघाट पर उपवास रखने के बाद बीजेपी के सांसद अब १२ अप्रैल को पूरे दिन उपवास रखने जा रहे हैं। खास बात यह है कि विपक्ष के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपवास रखेंगे। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर दलित और अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाया है और इसी के विरोध में सोमवार को उपवास रखा था। बीजेपी ने कांग्रेस पर संसद के बजट सत्र को बाधित करने का आरोप लगाते हुए पहले ही उपवास की घोषणा की थी पर अब पीएम और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी इसमें शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी अपने दफ्तर में उपवास रखेंगे। बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव नेकहा, ’’पार्टी के सभी सांसद १२ अप्रैल को उपवास रखने जा रहे हैं। कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी पार्टियों के अलोकतांत्रिक रवैये के खिलाफ दिनभर लोकसभा के सभी सांसद उपवास रखेंगे। राज्यसभा के सांसद भी देश के कोने-कोने में जाकर विपक्ष के गैरजिम्मेदाराना रवैये को जनता के सामने रखेंगे। संसद का बजट सत्र नहीं चलने को लेकर विपक्ष के खिलाफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह १२ अप्रैल को कर्नाटक के हुबली में धरना देंगे। एक सवाल के जवाब में बीजेपी नेता राव ने कहा कि इस पर पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही थी। राव ने आगे कहा कि संसद में कामकाज नहीं होने के कारण पार्टी के सभी सांसदों ने उस अवधि की अपनी सैलरी नहीं लेने का फैसला किया है। उधर, नेता और राज्यसभा सांसद डी. राजा ने कहा है कि अगर बजट सत्र नहीं चलता है तो इसकी जिम्मेदारी भी बीजेपी की है। उन्होंने कहा कि कावेरी मुद्दा, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने, दलितों के हितों की सुरक्षा आदि जैसे मसले काफी गंभीर हैं पर बीजेपी इस पर गंभीर नहीं है। विवादों में घिर गया था राहुल का उपवास देश में कथित दलित उत्पी़डन के खिलाफ महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का उपवास सोमवार को अलग-अलग वजहों से कांग्रेस की ही किरकिरी करा गया। राहुल के उपवास पर बैठने से पहले सिख दंगों में आरोपी कांग्रेस नेताओं जगदीश टाइटलर और सज्जन सिंह को वापस लौटाया गया, वहीं इसके बाद एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो कांग्रेस के लिए उपहास की वजह बन गई। इस तस्वीर में कांग्रेसी नेता अरविंदर सिंह लवली, हारून यूसुफ छोले भटूरे खाते दिख रहे थे। इसके साथ ही मेज पर अजय माकन और बाकी कांग्रेस नेता भी मौजूद थे। बीजेपी ने इस पर जमकर चुटकी भी ली।
About The Author
Related Posts
Latest News
