घाटी में आतंकवाद रोधी अभियान जारी रखेगी सेना

घाटी में आतंकवाद रोधी अभियान जारी रखेगी सेना

नई दिल्ली/वार्तासेना नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की बेवजह फायरिंग का मुंहतोड जवाब देते हुए घाटी में अस्थिरता फै लाने की कोशिशों को विफल करने के लिए आतंकवाद रोधी अ भियानों को बदस्तूर जारी रखेगी। सेना के शीर्ष कमांडरों के यहां पांच दिन से चल रहे सर्वोच्च स्तर के सम्मेलन में बदलती परिस्थितियों और जरूरतों के मद्देनजर नए सिरे से रणनीति बनाई जा रही हैं जिसमें सेना की संचालन तैयारियों के साथ साथ हर क्षेत्र में क्षमता बढाने तथा स्वदेशीकरण के जरिए सैन्य आधुनिकीकरण पर मंथन किया जा रहा है। सेना के महानिदेशक स्टॉफ ड्यूटी लेफ्टिनेंट जनरल ए के शर्मा ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि १६ से २१ अप्रैल तक चलने वाले सम्मेलन के पहले चार दिनों में मुख्य रूप से कमान स्तर के मुद्दों पर चर्चा हुई, पांचवें दिन जन संसाधन प्रबंधन और अंतिम दिन यानी कल सैन्य अभियानों पर गहन मंथन किया जाएगा।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News