पुरुष टीम की हार का बदला चुकाया महिलाओं ने
On
पुरुष टीम की हार का बदला चुकाया महिलाओं ने
डर्बी। लेफ्ट आर्म स्पिनर एकता बिष्ट (१८ रन पर पांच विकेट ) की अगुआई में गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम ने रविवार को पाकिस्तान को महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में ९५ रन से पीटकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। भारतीय महिला टीम ने इस जीत के साथ पाकिस्तान के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय पुरुष टीम को मिली हार का बदला भी चुका लिया। भारतीय टीम हालांकि ५० ओवर में नौ विकेट पर १६९ रन के सामान्य स्कोर ही बना पाई लेकिन एकता बिष्ट की घातक गेंदबाजी से उसने पाकिस्तान को ३८.१ ओवर में ७४ रन पर ही ढेर कर दिया। भारत की यह लगातार तीसरी जीत है और वह तालिका में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छो़ड कर शीर्ष पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ पाकिस्तान को लगातार तीसरी हार के सामना करना प़डा।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
14 Jul 2025 18:34:44
Photo: san_rechal_official Insta account