जब वाजपेयी ने भीड़ में मोदी को गले लगाकर थपथपाई पीठ, खूब देखा जा रहा यह वीडियो
जब वाजपेयी ने भीड़ में मोदी को गले लगाकर थपथपाई पीठ, खूब देखा जा रहा यह वीडियो
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन की ऐसी कई बातें हैं जिनसे न केवल भाजपा, बल्कि विपक्ष के नेता भी प्रेरणा लेते हैं। वाजपेयीजी बहुत ही सादगी-पसंद हैं। देश-दुनिया के दिग्गज नेताओं के अलावा वे पार्टी के आम कार्यकर्ताओं से भी बहुत आत्मीयता से मिलते रहे हैं। इसी का एक वीडियो आज ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 25 दिसंबर, 2016 को पोस्ट किया था, लेकिन आज यह फिर चर्चा में है। उस रोज वाजपेयीजी का जन्मदिन था।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वाजपेयीजी के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए क्या स्थान रहा है। इस वीडियो में आप प्रधानमंत्री मोदी को भी देख सकते हैं, तब वे प्रधानमंत्री नहीं बने थे, बल्कि संगठन में सक्रिय थे। उन्होंने नरेंद्र मोदी को देखकर गले लगाया और पीठ थपथपाई।वाजपेयीजी की यही खूबी उन्हें दूसरे राजनेताओं से अलग बनाती है। दूसरे दिग्गज राजनेताओं से पार्टी कार्यकर्ताओं की इतनी आत्मीयता से मुलाकात कहीं और देखने को नहीं मिलती। आप भी देखिए वाजपेयीजी का यह वीडियो।
See what Atal ji does when he meets a party Karyakarta. This simplicity and warmth of Atal ji we all cherish, pic.twitter.com/qhw7W27MWS
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2016
ये भी पढ़िए:
– मदरसे में तिरंगा फहराने के बाद मौलवी ने किया राष्ट्रगान का विरोध, वीडियो देख लोगों में गुस्सा
– वॉट्सअप को टक्कर देने आ रहा है पतंजलि का किम्भो एप, 27 अगस्त को होगा लॉन्च
– लाहौर हवाईअड्डे पर तड़पता रहा भारतीय यात्री, लेकिन पाकिस्तान ने नहीं दी इलाज की अनुमति
– सैनिकों की हिफाजत करती हैं मां तनोट, पाक के 3000 बम भी मंदिर का कुछ नहीं बिगाड़ सके