दक्षिण भारत क्षेत्र के जीओसी ने मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर का दौरा किया

उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल, मराठा एलआईआरसी, बेलगावी का भी दौरा किया

दक्षिण भारत क्षेत्र के जीओसी ने मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर का दौरा किया

जीओसी ने सैन्य अस्पताल बेलगावी में नव स्थापित ओपीडी का उद्घाटन किया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। दक्षिण भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल केएस बराड़ ने गुरुवार को मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर का दौरा किया।

Dakshin Bharat at Google News
इस दौरान जीओसी ने रेजिमेंटल सेंटर की परिचालन तत्परता और प्रशिक्षण मानकों का निरीक्षण किया। उन्हें प्रशिक्षण और प्रशासनिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में की गई महत्त्वपूर्ण प्रगति के बारे में जानकारी दी गई, खासकर अग्निवीर प्रशिक्षण के संदर्भ में।

जीओसी ने प्रशिक्षण सत्रों का अवलोकन किया और उत्कृष्टता के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने आधारभूत स्तर से ही प्रशिक्षण में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के महत्त्व पर जोर दिया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सैनिक भविष्य के लिए तैयार हों तथा युद्ध के मैदान की बदलतीं परिस्थितियों के साथ अनुकूलन करने में सक्षम हों।

स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर जॉयदीप मुखर्जी के साथ जनरल ऑफिसर ने समग्र कार्यात्मक तालमेल और तत्परता का आकलन करने के लिए गैरीसन की विभिन्न स्टेशन इकाइयों का भी दौरा किया। ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के दौरे के समय पूर्व सैनिकों से बातचीत की और उनकी सेवा की सराहना की।

उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल, मराठा एलआईआरसी, बेलगावी का भी दौरा किया, जहां विभिन्न स्तरों पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों की उपलब्धियों की सराहना की और उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के वास्ते प्रोत्साहित किया। जीओसी ने सैन्य अस्पताल बेलगावी में नव स्थापित ओपीडी का भी उद्घाटन किया। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मानवभव दोस्त बनाने, साधना करने का अवसर है: साध्वीश्री मयूरयशा मानवभव दोस्त बनाने, साधना करने का अवसर है: साध्वीश्री मयूरयशा
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के मागड़ी रोड स्थित सुमतिनाथ जैन संघ के तत्वावधान में चातुर्मासार्थ विराजित साध्वी मयूरयशा श्रीजी की निश्रा...
दान, शील, तप और भाव धर्म की नींव हैं: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
भारतीय संस्कृति में चित्र की नहीं, चरित्र की पूजा होती है: संतश्री वरुणमुनि
प्रभु और गुरु की कृपाप्राप्ति के लिए पात्रता चाहिए: आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वर
विदेश में नौकरी: सुनहरे सपनों की बड़ी कीमत
वी-गार्ड ने एयरविज़ सीरीज़ लॉन्च की
अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला