रॉटोप्लास्ट चैलेंजर्स टीम ने जीता 'काक्स्टा' क्रिकेट कप

आयोजन गुरुकुल स्कूल मैदान में किया गया

रॉटोप्लास्ट चैलेंजर्स टीम ने जीता 'काक्स्टा' क्रिकेट कप

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। स्थानीय कर्नाटक एग्रीकल्चर वाटर पम्प एंड स्पेयर्स ट्रेडर्स एसोसिएशन (काक्स्टा) के तत्वावधान में कॉक्स्टा क्रिकेट कप 2025 का आयोजन गुरुकुल स्कूल मैदान में किया गया। 

Dakshin Bharat at Google News
रॉटोप्लास्ट चैलेंजर्स टीम ने फाइनल में वी-गार्ड कंगारूज टीम को 5 विकेट से हराकर ख़िताब पर कब्जा जमाया। फाइनल में मैन ऑफ़ दि मैच रॉटोप्लास्ट टीम के नितिन को मिला जिसने 2 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिए। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार वी-गार्ड टीम के कप्तान अभिजीत को मिला।

संस्था के अध्यक्ष सुनील सुराणा ने बताया कि संघ ने हर वर्ष की तरह इस बार भी खेल के साथ चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कलाज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट को करीब 1 लाख रुपए तक का आवश्यक सामान दान में दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त मानद कैप्टन जी. धनंजय युडू और मेजर आर. रहमान का सम्मान किया गया। अध्यक्ष सुनील सुराणा ने सबका स्वागत किया। 

खेल मंत्री दिनेश डोशी और सचिव संजय भीमानी ने सबको धन्यवाद दिया। सहसचिव डेविस डी कोस्टा ने संचालन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी व पूर्व पदाधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download