'आप' के दिल्ली की सत्ता में आने पर सीवेज की समस्या का समाधान करेंगे: केजरीवाल

केजरीवाल ने माना कि कई इलाके सीवेज के पानी से पेयजल के दूषित होने की समस्या से जूझ रहे हैं

'आप' के दिल्ली की सत्ता में आने पर सीवेज की समस्या का समाधान करेंगे: केजरीवाल

Photo: AAPKerala FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को वादा किया कि अगर उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में फिर से चुनी गई तो वे दिल्ली में सीवर संबंधी सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
एक वीडियो संदेश में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने शहर की अनधिकृत कॉलोनियों में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि इन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।

उन्होंने कहा, 'जब हमने दिल्ली में सरकार बनाई तो अनधिकृत कॉलोनियों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। किसी सरकार ने इन कॉलोनियों के लिए काम नहीं किया। हमने विकास कार्य शुरू किया और आज लगभग सभी ऐसी कॉलोनियों में सीवर पाइपलाइन और अन्य सुविधाएं हैं।'

केजरीवाल ने माना कि शहर के कई इलाके सीवेज के पानी से पेयजल के दूषित होने की समस्या से जूझ रहे हैं। 

उन्होंने कहा, 'मैंने निर्णय लिया है कि 'आप' की सरकार बनने के बाद शहरभर में सीवर संबंधी सभी समस्याओं का युद्ध स्तर पर समाधान किया जाएगा।'

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है। नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download