आर्मस्ट्रांग हत्याकांड: मायावती ने श्रद्धांजलि दी, सीबीआई जांच की मांग की

आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को पेरांबुर में उनके आवास के पास कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी

आर्मस्ट्रांग हत्याकांड: मायावती ने श्रद्धांजलि दी, सीबीआई जांच की मांग की

Photo: @bspindia X account

चेन्नई/दक्षिण भारत। बसपा प्रमुख मायावती और राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने रविवार सुबह यहां पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष रहे आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि दी।

Dakshin Bharat at Google News
बता दें कि आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को पेरांबुर में उनके आवास के पास कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद बसपा कार्यकर्ताओं में गहरा रोष है।

आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि देने के बाद मायावती ने कहा कि हम राज्य सरकार से आग्रह करते हैं कि मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए।

मायावती ने कहा कि मैं राज्य सरकार और खासकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से आग्रह करती हूं कि राज्य में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि कमजोर वर्ग सुरक्षित महसूस करे।

मायावती ने तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था के बारे में कहा कि अगर सरकार गंभीर होती तो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया होता।

उन्होंने कहा कि चूंकि ऐसा नहीं है, इसलिए हम राज्य सरकार से आग्रह करते हैं कि वह मामले को सीबीआई को सौंपे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कारवार/दक्षिण भारत। उत्तर कन्नड़ जिले के मुरुदेश्वर में एक आवासीय विद्यालय की नौवीं कक्षा की चार छात्राएं शैक्षणिक दौरे के...
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं
शांति एवं शीतलता देने वाला कल्पवृक्ष है गीता