जयपुर के जौहरी ने नकली आभूषण देकर विदेशी महिला को लगाया 6 करोड़ का चूना

महिला साल 2022 में इंस्टाग्राम के जरिए जौहरी गौरव सोनी के संपर्क में आई थी

जयपुर के जौहरी ने नकली आभूषण देकर विदेशी महिला को लगाया 6 करोड़ का चूना

प्रतीकात्मक चित्र। साभार: PixaBay

जयपुर/दक्षिण भारत। राजस्थान में जयपुर के जौहरी द्वारा नकली आभूषण से विदेशी महिला को 6 करोड़ रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, अमेरिकी महिला चेरिश को जौहरी ने 300 रुपए का नकली आभूषण थमा दिया था।

Dakshin Bharat at Google News
आरोपों के अनुसार, जौहरी ने इसके बदले 6 करोड़ रुपए लिए थे। महिला को लगा कि उसने जो आभूषण खरीदा है, वह असली है। उसके पैरों तले जमीन तब खिसक गई, जब इसी साल अप्रैल में एक प्रदर्शनी लगाई गई थी।

महिला ने प्रदर्शनी में आभूषण प्रस्तुत किया था। इसी दौरान उसे पता चला कि वह जिसे करोड़ों रुपए का आभूषण समझ रही है, असल में उसकी हकीकत कुछ और है। वहां उसे विशेषज्ञों ने बताया कि आभूषण नकली है।

इसके बाद महिला अमेरिका से भारत आई। उसने जौहरी से पूछताछ की और रुपए लौटाने के लिए दबाव डाला। हालांकि तब जौहरी ने महिला के आरोपों को खारिज कर दिया था। इसके बाद महिला पुलिस के पास गई। उसने दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास से भी मदद ली।

बताया कि महिला साल 2022 में इंस्टाग्राम के जरिए जौहरी गौरव सोनी के संपर्क में आई थी। उसने करोड़ों की रकम के लालच में आकर महिला को नकली आभूषण दिया था। अभी गौरव और उसका पिता राजेंद्र फरार हैं। पुलिस उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है।

इस मामले की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। लोगों ने कहा है कि ऐसी हरकतों से देश की छवि खराब होती है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं