हरियाणा में स्कूल बस पलटने से 6 छात्रों की मौत

घायलों की संख्या करीब 20 बताई गई है

हरियाणा में स्कूल बस पलटने से 6 छात्रों की मौत

Photo: PixaBay

चंडीगढ़/दक्षिण भारत। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में गुरुवार को बच्चों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह स्कूली बच्चों की मौत हो गई और लगभग 20 घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि कनीना कस्बे में एक वाहन को ओवरटेक करते समय बस पलट गई।

महेंद्रगढ़ के पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने मीडिया को बताया कि बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या ड्राइवर नशे में था, उन्होंने कहा, 'हमने उसे पकड़ लिया है और उसकी मेडिकल जांच की जा रही है। इसके बाद हम ठीक से स्थापित कर पाएंगे कि वह वास्तव में नशे में था या नहीं।'

बता दें कि कुछ रिपोर्टें यह भी कहा जा रहा है कि ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाई थी।

घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये पंक्तियां लिखे जाने तक हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा महेंद्रगढ़ के लिए रवाना हो गई थीं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download