अब कैसी है मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत?
अभिनेता का एमआरआई किया गया और अन्य परीक्षण अभी किए जा रहे हैं
Photo: @mithunchakrabortyofficial FB page
कोलकाता/दक्षिण भारत। प्रसिद्ध अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद शनिवार को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा, 73 वर्षीय अभिनेता का एमआरआई किया गया और अन्य परीक्षण अभी किए जा रहे हैं।अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती को शनिवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। हम आगे की जानकारी बाद में दे पाएंगे।
बता दें कि मिथुन को सुबह करीब 10.30 बजे अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि एमआरआई की रिपोर्ट का इंतजार है। अभिनेता अभी न्यूरोमेडिसिन विशेषज्ञ की देखरेख में हैं।
मिथुन चक्रवर्ती की एक तस्वीर ऑनलाइन शेयर की जा रही है, जिसमें वे अस्पताल के बिस्तर पर सोते हुए नजर आ रहे हैं। इस पर मिथुन के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती नक कहा कि यह तस्वीर हालिया अस्पताल दौरे की है। अब उनकी तबीयत ठीक है।