मोहन यादव को मप्र की कमान, दो उपमुख्यमंत्री, तोमर को भी मिला बड़ा जिम्मा

मोहन यादव ने कहा, 'मैं पार्टी का एक छोटा-सा कार्यकर्ता हूं'

मोहन यादव को मप्र की कमान, दो उपमुख्यमंत्री, तोमर को भी मिला बड़ा जिम्मा

मोहन यादव का राजनीतिक करियर साल 2013 में विधायक के रूप में चुने जाने के साथ शुरू हुआ था

भोपाल/दक्षिण भारत। मोहन यादव मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा ने उनके नाम की घोषणा कर दी है। उज्जैन से तीन बार विधायक रहे यादव अपने पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का हिस्सा थे।

Dakshin Bharat at Google News
इसके अलावा दो उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला होंगे। नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाएंगे।

इस अवसर पर मोहन यादव ने कहा, 'मैं पार्टी का एक छोटा-सा कार्यकर्ता हूं। मैं आप सभी को, प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं। आपके प्यार और समर्थन से मैं अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की कोशिश करूंगा।'

बता दें कि मोहन यादव का राजनीतिक करियर साल 2013 में विधायक के रूप में चुने जाने के साथ शुरू हुआ था। वे साल 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में फिर से जीत गए थे। उन्हें जुलाई 2020 में शिवराज मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया गया था।

उज्जैन में 25 मार्च, 1965 को जन्मे मोहन यादव कई सालों से भाजपा से जुड़े हुए हैं। वे राजनीति के अलावा व्यवसाय में भी स​क्रिय रहे हैं।

मोहन यादव ने हालिया विधानसभा चुनाव उज्जैन दक्षिण सीट से लड़ते हुए कांग्रेस उम्मीदवार चेतन यादव को 12,941 वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी। इस तरह उन्होंने लगातार तीसरी बार इस सीट पर कमल खिला दिया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?