ईबीएसबी एयरोस्पेस कैंप ने दी युवा प्रतिभाओं के सपनों को नई उड़ान
इसका आगाज 11 अक्टूबर को हुआ था
इसमें पिछले नौ दिनों से खोज, शिक्षा और प्रेरणा की उल्लेखनीय यात्रा रही है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' (ईबीएसबी) एयरोस्पेस कैंप का शुक्रवार को समापन हुआ। इसका आगाज 11 अक्टूबर को हुआ था। इसमें पिछले नौ दिनों से खोज, शिक्षा और प्रेरणा की उल्लेखनीय यात्रा रही है।
प्रमुख अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी केंद्रों के दौरे से लेकर महत्त्वपूर्ण व्याख्यान और समृद्ध अनुभवों तक, शिविर ने समर्पित अधिकारियों और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में 324 प्रतिभाशाली कैडेट्स के सपनों को नई उड़ान दी।कैडेट्स ने उपग्रह निर्माण और परीक्षण की जटिल प्रक्रिया से लेकर यूआर राव सैटेलाइट सेंटर की मनोरम यात्रा की। उन्होंने चंद्रयान रोवर का सिमुलेशन भी देखा। उन्हें इंडियन डीप स्पेस नेटवर्क (आईडीएसएन) की यात्रा से अंतरिक्ष संचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की गहन जानकारी मिली।
कैडेट्स ने श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, एचएएल, विश्वेश्वरैया प्रौद्योगिकी संग्रहालय और आईआईएससी बेंगलूरु का भी दौरा किया। इसके अलावा, वायुसेना तकनीकी कॉलेज में एयरोडायनामिक्स, इजेक्शन टेक, ब्रेक पैराशूट आदि की जानकारी ली।
ईबीएसबी एयरोस्पेस कैंप एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य एयरोस्पेस और अंतरिक्ष अन्वेषण में रुचि रखने वाली युवा प्रतिभाओं का ज्ञानवर्धन करना है। यह सभी 17 निदेशालयों के कैडेट्स को मंच प्रदान करता है।