बेंगलूरु: एस्टर सीएमआई हॉस्पिटल ने साइक्लोथॉन का आयोजन किया
यास्मीन शेख ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
इस दौरान 100 से ज्यादा साइकिल-प्रेमियों ने 18.4 किमी की दूरी तय की
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। एस्टर सीएमआई हॉस्पिटल ने शुक्रवार को टीम साइकिल वर्ल्ड के सहयोग से साइक्लोथॉन का आयोजन किया। इसे प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी यास्मीन शेख ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइक्लोथॉन नागवारा, कल्याण नगर से होकर गुजरी और एस्टर सीएमआई हॉस्पिटल में समाप्त हुई। इस दौरान 100 से ज्यादा साइकिल-प्रेमियों ने 18.4 किमी की दूरी तय की।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए यास्मीन शेख ने कहा, 'हमारी व्यस्त जीवनशैली के कारण स्वास्थ्य कमजोर हो रहा है। यह साइक्लोथॉन हमें सक्रिय होने और अपने दिल का ख्याल रखने की याद दिलाती है। मैं इस अवसर पर बेंगलूरुवासियों को प्रोत्साहित करती हूं कि हृदय को स्वस्थ रखने वाली प्रथाओं को अपनाएं।'हॉस्पिटल के सीओओ एसजीएस लक्ष्मणन ने कहा, 'इस विश्व हृदय दिवस पर हम आभार व्यक्त करने और समाज के प्रति डॉक्टरों के समर्पण और प्रतिबद्धता को स्वीकार करने के लिए उनके लिए नि:शुल्क हृदय जांच शिविर आयोजित करने के वास्ते सम्मानित महसूस कर रहे हैं। मरीजों की देखभाल और समाज की सेवा करने की दौड़ में, डॉक्टर स्वयं की देखभाल की उपेक्षा करते हैं। इस पहल के माध्यम से, हम अपने डॉक्टरों को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित करना चाहते हैं।