भारतनेट प्रोजेक्ट: आईटीआई लि. ने बीएसएनएल के साथ 1901 करोड़ रु. का समझौता किया

पीआईए के रूप में समझौते पर हस्ताक्षर किए

भारतनेट प्रोजेक्ट: आईटीआई लि. ने बीएसएनएल के साथ 1901 करोड़ रु. का समझौता किया

आईटीआई लि. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश राय ने खुशी जताई

बेंगलूरु/नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रमुख दूरसंचार विनिर्माण कंपनी आईटीआई लिमिटेड ने हाल में भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के एनईआर-2 पैकेज-15 के लिए यूएसओएफ की ओर से बीएसएनएल के साथ परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी (पीआईए) के रूप में समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अनुबंध का कुल मूल्य पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) और परिचालन व्यय (ओपेक्स) सहित 1901 करोड़ रुपए है।

Dakshin Bharat at Google News
ऑर्डर मूल्य में 1168 करोड़ रुपए पूंजीगत व्यय, नवनिर्मित नेटवर्क के लिए 700.84 करोड़ रुपए परिचालन व्यय तथा मौजूदा नेटवर्क के रखरखाव के लिए 32.21 करोड़ रुपए परिचालन व्यय शामिल है।

आईटीआई लि. ने हिमाचल प्रदेश में पैकेज संख्या 8 के लिए तथा पश्चिम बंगाल और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में पैकेज संख्या 9 के लिए बीएसएनएल के साथ 5055 करोड़ रुपए के समेकित ऑर्डर मूल्य के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके साथ ही आईटीआई लि. ने बीएसएनएल के साथ तीन पैकेजों (8,9 और 15) के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे कुल ऑर्डर मूल्य 6956 करोड़ रुपए हो गया है।

नवंबर 2024 में, आईटीआई लि. अपने कंसोर्टियम पार्टनर के साथ अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर राज्यों को शामिल करते हुए भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के पैकेज नं. 15 के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली (एल1) के रूप में उभरी थी।

भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 16 पैकेजों में विभाजित किया गया है। बीएसएनएल ने भारतनेट चरण-3 प्रोजेक्ट के मिडल माइल नेटवर्क के लिए डिजाइन, बिल्ड, ऑपरेट और मेंटिनेंस (डीबीओएम) मॉडल पर निविदाएं आमंत्रित की थीं।

आईटीआई लि. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश राय ने कहा, 'हम भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के एक और पैकेज के निष्पादन के लिए यूएसओएफ की ओर से बीएसएनएल के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करके बहुत खुश हैं। यह वास्तव में एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट है और मैं आईटीआई पर एक बार फिर से विश्वास जताने के लिए बीएसएनएल का आभारी हूं। मेरी टीम पूरी तरह तैयार है और हम अपने क्लाइंट की पूर्ण संतुष्टि के लिए इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download