कावेरी मुद्दा: उच्चतम न्यायालय, सीडब्ल्यूएमए के समक्ष पुनर्विचार याचिका दायर करेगी कर्नाटक सरकार

मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने कहा, ‘हमारे पास पानी नहीं है'

कावेरी मुद्दा: उच्चतम न्यायालय, सीडब्ल्यूएमए के समक्ष पुनर्विचार याचिका दायर करेगी कर्नाटक सरकार

मुख्यमंत्री ने शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और राज्य के पूर्व महाधिवक्ता के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात की

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक सरकार शनिवार को कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) और उच्चतम न्यायालय के समक्ष पुनर्विचार याचिका दायर करेगी।

Dakshin Bharat at Google News
सीडब्ल्यूएमए ने शुक्रवार को अपने सहायक निकाय कावेरी जल विनियमन समिति (सीआरडब्ल्यूसी) के निर्देश का समर्थन किया था, जिसके तहत कर्नाटक से तमिलनाडु को 3,000 क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए कहा गया था।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने कहा, ‘हमारे पास पानी नहीं है। इसलिए हम पानी नहीं छोड़ सकते।’

मुख्यमंत्री ने अपने गृह-कार्यालय ‘कृष्णा’ में शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और राज्य के पूर्व महाधिवक्ता के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात की।

सिद्दरामैया ने कहा कि शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और राज्य के पूर्व महाधिवक्ता ने कुछ राय और सुझाव दिए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार को विशेष रूप से राज्य की सिंचाई परियोजनाओं के संबंध में एक विशेषज्ञ सलाहकार समिति बनाने का सुझाव दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने बैठक में दिए गए सुझावों के बारे में कहा, ‘डेटा संग्रह और सलाह का काम समिति को करना चाहिए। समिति को सरकार को सलाह देनी चाहिए और अंतरराज्यीय जल विवादों के बारे में कानूनी टीम को जानकारी देनी चाहिए।’

उन्होंने कहा कि सुझाव के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, गृह मंत्री जी परमेश्वर, कानून मंत्री एचके पाटिल और कृषि मंत्री एन चेलुवरायस्वामी मौजूद थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download