नागरिक संहिता पर अन्य राज्यों के घटनाक्रम की जानकारी कर रहे इकट्ठी: बोम्मई
इसके बाद राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने के बारे में कोई भी निर्णय लिया जाएगा
बोम्मई ने स्पष्ट किया कि अमित शाह ने इस संबंध में उनसे कोई बात नहीं की है
मैसूरु/दक्षिण भारत/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि वे समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के संबंध में विभिन्न राज्यों के घटनाक्रम की जानकारी एकत्र कर रहे हैं और साथ ही यह भी अध्ययन कर रहे हैं कि इस संबंध में संविधान क्या कहता है।
उन्होंने कहा कि इसके बाद राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने के बारे में कोई भी निर्णय लिया जाएगा।बोम्मई ने स्पष्ट किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस संबंध में उनसे कोई बात नहीं की है।
उन्होंने कहा, हमारी पार्टी 30 साल से समान नागरिक संहिता का मुद्दा उठा रही है, इसमें कुछ भी नया नहीं है। अब, कुछ राज्यों में इसे लागू करने के लिए समितियां गठित की गई हैं।
उन्होंने कहा, मैं विभिन्न राज्यों में इस संबंध में हुए घटनाक्रम के बारे में जानकारी जुटा रहा हूं, यह भी अध्ययन कर रहा हूं कि इस संबंध में संविधान क्या कहता है।
बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा, उन सभी पर गौर करने के बाद, हम कोई फैसला करेंगे। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) या केंद्र सरकार की ओर से किसी अन्य व्यक्ति ने मुझसे इस संबंध में चर्चा नहीं की है।
उन्होंने हाल ही में कहा था कि कर्नाटक में समान नागरिक संहिता लागू किए जाने को लेकर गंभीर चर्चा चल रही है।