इसरो जासूसी मामले के पीड़ित की सुनवाई होगी: अदालत

इसरो जासूसी मामले के पीड़ित की सुनवाई होगी: अदालत

इसरो जासूसी मामले के पीड़ित की सुनवाई होगी: अदालत

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

तिरुवनंतपुरम/भाषा। केरल की एक अदालत ने सोमवार को कहा कि केरल के पूर्व पुलिस महानिदेशक सिबी मैथ्यूज की अग्रिम जमानत याचिका को लेकर किसी फैसले पर पहुंचने से पहले 1994 के जासूसी मामले के ‘पीड़ितों’ – इसरो को पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन और उस समय गिरफ्तार किए गए मालदीव के दो नागरिकों- का पक्ष भी सुना जाएगा।

Dakshin Bharat at Google News
इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन की 1994 के जासूसी मामले में गिरफ्तारी और हिरासत के सिलसिले में सीबीआई ने मैथ्यूज और 17 अन्य पुलिस वालों के खिलाफ आपराधिक साजिश और अपहरण तथा साक्ष्यों से छेड़छाड़ के आरोप में भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्ज किया था। मैथ्यूज ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है।

मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंस से सुनवाई कर रहे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी कृष्णकुमार ने कहा, ‘उन्हें (नारायणन और दो महिलाओं को) सुना जाए। उन्हें सुना जाएगा। पीड़ितों के वकीलों को प्रतिवेदन की इजाजत दी जाती है।’ न्यायाधीश ने इस निर्देश के साथ मामले में सुनवाई की अगली तारीख 14 जुलाई तय की है।

मैथ्यूज ने नारायणन और दो महिलाओं – मरियम रशीदा और फौजिया हसन- के अभियोग आवेदन पर आपत्ति जताई थी। तीनों ने अपनी याचिका में मैथ्यूज को किसी भी तरह की राहत दिए जाने का विरोध किया है। उन्होंने इस आधार पर अग्रिम जमानत का विरोध किया है कि मैथ्यूज उस विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व कर रहे थे जिसने उन्हें गिरफ्तार किया था और कथित तौर पर हिरासत में उनके साथ हिंसा की गई थी।

अपनी अग्रिम जमानत याचिका में मैथ्यूज ने दावा किया था कि उनपर और केरल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों पर जासूसी मामले में नारायणन की गिरफ्तारी के लिए खुफिया ब्यूरो (आईबी) द्वारा दबाव डाला गया था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?