राजा और कनिमोझी का चेन्नई पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत
राजा और कनिमोझी का चेन्नई पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत
चेन्नई। नई दिल्ली की एक विशेष अदालत द्वारा टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में बरी किए जाने के दो दिन बाद द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सुप्रीमो करुणानिधि की बेटी और पार्टी की सांसद कनिमोझी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा द्रमुक के वरिष्ठ नेता ए राजा शनिवार को चेन्नई पहुंचे। चेन्नई पहुंचने पर इन दोनेां नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। काफी संख्या में द्रमुक कार्यकर्ता हवाईअड्डे पर अपने नेताओं का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही कनिमोझी और राजा यहां पहुंचे द्रमुक कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर उन्हें स्वागत किया। हवाईअड्डे पर मौजूद द्रमुक कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। हवाईड्डे से गोपालपुरम स्थित करुणानिधि के आवास के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह पर अपने नेताओं का स्वागत करते हुए बैनर और पोस्टर लगाए गए थे। आज कनिमोझी और राजा ने द्रमुक सुप्रीमो एम करुणानिधि से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के समय काफी संख्या में द्रमुक कार्यकर्ता और द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन भी मौजूद थे। वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार यह एक काफी भावुक क्षण था। कनिमोझी करुणानिधि के पास पहुंचने के बाद उनके पैरों पर गिर गई और फिर उसके बाद उनसे कुछ बातचीत की। करुणानिधि ने अपनी पुत्री के गाल पर प्यार से थपकी दी जिसे देखकर वहां मौजूद द्रमुक कार्यकर्ता भावुक हो उठे। इसके थो़डी देर बाद ही राजा भी वहां पहुंचे और वह भी करुणानिधि के पैरों पर गिर गए और घुटने के बल बैठकर अपने दोनों हाथों से उनके दोनों हाथों को थाम लिया। राजा और कनिमोझी के चेन्नई लौटने के मद्देनजर शनिवार की सुबह से ही काफी संख्या में द्रमुक कार्यकर्ता करुणानिधि के गोपालपुरम स्थित आवास के बाहर भी ख़डे थे। कनिमोझी और राजा दोनों ने ही हाथ जो़ड कर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया। सीआईटी कॉलोनी के निकट कनिमोझी का स्वागत करने के लिए एक ब़डा सामियाना लगाया था जहां कनिमोझी के पहुंचते ही वहां मौजूद लोक कलाकारों ने अपने नृत्य से उनका स्वागत किया। गोपालपुरम आवास पर पहुंचने के बाद द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष और कनिमोझी के भाई स्टालिन ने भी उनका स्वागत किया।