आरके नगर में निर्वाचन आयोग ने जब्त की 50 कारें
आरके नगर में निर्वाचन आयोग ने जब्त की 50 कारें
चेन्नई। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने आरके उपचुनाव क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। आयोग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि अभी तक नियमों का उल्लंघन कर आरके नगर उपचुनाव क्षेत्र में प्रवेश करने वाली ५० कारों को जब्त किया गया है। आयोग के अधिकारियों के अनुसार उपचुनाव के मद्देनजर आरके नगर में सिर्फ उन्हीं वाहनों को प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है जिन्होंने आयोग से अनुमति ली है।राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश लाखोनी ने सोमवार को इस संबंध मेें पत्रकारों से बातचीत मंे कहा कि सभी कारों को जब्त करने के बाद तोंडियारपेट स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से आरके नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी घरों का सर्वेक्षण किया गया है। सर्वेक्षण के दौरान पता किया गया है कि हर घर में कितनी गाि़डयां और कौन सी गाि़डयां हैं। इसके आधार पर उपचुनाव क्षेत्र के सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों को पास जारी किया गया है।उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि बाहरी वाहनों को उपचुनाव क्षेत्र में प्रवेश करने से रोका जा सके। जिन वाहनों के पास आयोग द्वारा निर्गत पास नहीं है उनकी पूरी जांच की जाती है और यदि यह पाया जाता है कि वह समुचित कारणों से जा रहे हैं तो ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी जाती है। लाखोनी ने बताया कि पिछले वर्ष दो पहिया वाहनों से आने वाले कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं के बीच नकदी का वितरण करने की बात सामने आई थी और इस बात को ध्यान में रखते हुए आयोग के अधिकारी इस बार दोपहिया वाहनों पर भी विशेष नजर रख रहे हैं।भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई द्वारा आरके नगर विधानसभा क्षेत्र में बाहरी लोगों के होने पर आपत्ति जताने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से अभी तक सभी बाहरी लोगों को विधानसभा क्षेत्र छो़ड कर जाने का निर्देश नहीं दिया गया है इसलिए अभी तक कुछ पार्टियों के बाहरी कार्यकर्ता भी अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अगले कुछ दिनों में बाहरी लोगों को विधानसभा क्षेत्र खाली करने का निर्देश दे दिया जाएगा। लाखोनी ने कहा कि कुछ पार्टियों की ओर से हमें ऐसी शिकायतें मिली थी । कि बाहरी लोगों द्वारा मतदाताओं से मिलकर उन्हें रिश्वत देने का आश्वासन दिया जा रहा है। इस संबंध में हमें कुछ तस्वीरें और वीडियो भी प्राप्त हुए हैं। आयोग द्वारा इन तस्वीरों और वीडियो के आधार पर उन लोगों की तलाश की जा रही है जो कथित तौर पर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा रविवार को आरके नगर उपचुनाव क्षेत्र में मतदाताओं के साथ एक वार्ता सत्र का आयोजन किया गया था जिसमें उन्हें अपने वोट के बदले रुपए नहीं लेने के बारे में जागरुक किया गया।* राजेश लाखोनी ने कहा कि उपचुनाव क्षेत्र में सिर्फ उन्हीं वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है जिन्हें आयोग द्वारा पास निर्गत किया गया है।* आयोग द्वारा प्रदेश भाजपा की ओर से की गई शिकायत पर गौर किया जा रहा है।* अभी तक बाहरी लोगों को विधानसभा क्षेत्र खाली करने का निर्देश नहीं दिया गया है।