स्टालिन ने डीजीपी को हटाने का अनुरोध किया
स्टालिन ने डीजीपी को हटाने का अनुरोध किया
चेन्नई। द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने शुकवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से अनुरोध किया कि वह राज्य के पुलिस महानिदेशक टीके राजेन्द्रन को उनके पद से हटाएं। इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल से पुलिस विभाग के लिए वॉकी-टॉकी प्राप्त करने के लिए निविदा जारी करने में हुई अनियमितता की जांच करवाने का भी अनुरोध किया। स्टालिन ने कहा कि मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीस्वामी के पास गृह विभाग का प्रभार भी है और उन्होंने राज्य के गृह सचिव निरंजन मरडी ने द्वारा वॉकी-टॉकी प्राप्त करने के बारे में पुलिस महानिदेशक से स्पष्टीकरण मांगे जाने की खबर आने के बाद भी इस संबंध में कुछ नहीं कहा है। स्टालिन ने कहा कि मुख्यमंत्री गुटखा घोटाले की तरह वॉकी-टॉकी घोटाले की जांच को भी दबाने की कोशिश कर रहे हैं।