सीओएमईडीके की परीक्षा 20 जून को, आवेदन 22 मार्च से

सीओएमईडीके की परीक्षा 20 जून को, आवेदन 22 मार्च से

सीओएमईडीके की परीक्षा 20 जून को, आवेदन 22 मार्च से

फोटो स्रोतः PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों के कंसोर्टियम ऑफ़ अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (सीओएमईडीके यूजीईटी) और यूनी गौज प्रवेश परीक्षा 20 जून को आयोजित की जाएगी। सीओएमईडीके यूजीईटी के कार्यकारी सचिव डॉ एस कुमार ने शनिवार को इसके बारे में घोषणा की।

Dakshin Bharat at Google News
इस परीक्षा के आधार पर कर्नाटक में 180 स्व-वित्तपोषित इंजीनियरिंग संस्थानों, कर्नाटक अनएडेड प्राइवेट इंजीनियरिंग कोलट्रोस असोसिएशन (केयूपीईसीए) और भारत भर के 30 विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा जो सभी यूनी गौज के सदस्य हैं।

आवेदन 22 मार्च से शुरू होंगे। यह परीक्षा भारत के 150 शहरों में 400 केंद्रों पर ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। डॉ. कुमार ने कहा कि कंसोर्टियम को उम्मीद है कि इस साल 80,000 उम्मीदवार परीक्षा में बैठेंगे। पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षा के लिए अधिक सावधानी बरती जाएगी।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत में देरी के बाद बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग सीटें खाली रह गईं। जुलाई में शुरू होने वाला शैक्षणिक वर्ष दिसंबर के अंत तक देरी से शुरू हुआ था। परीक्षाओं को तीन बार पुनर्निर्धारित किया गया और अंत में 19 अगस्त को आयोजित किया गया।

सीओएमईडीके के तहत औसत प्रवेश लगभग 8,000 से 9,000 छात्रों का है। हालांकि, महामारी वर्ष 2020-21 में सीओएमईडीके के लिए सिर्फ 62,000 छात्रों ने पंजीकरण किया था और सिर्फ 44,000 ने ही परीक्षा दी थी। और इसी के साथ लगभग 4,900 सीटें ही भरी गईं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

संसेरा इंजीनियरिंग ने डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज के साथ एमओयू किया संसेरा इंजीनियरिंग ने डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज के साथ एमओयू किया
डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज मशहूर एयरोस्पेस इंजीनियरिंग फर्म है
डीके शिवकुमार ने अधिकारियों को दी चेतावनी, गड्ढे नहीं भरे तो होगी सख्त कार्रवाई
आरजी कर मामले में ममता सरकार से नाराज तृणकां के ये सांसद देंगे इस्तीफा, छोड़ेंगे राजनीति!
जम्मू-कश्मीर: भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की
इजराइली बमबारी से दहले लेबनान के सीमावर्ती इलाके
'प्रमुख वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए अमेरिका करना चाहता है भारत के साथ काम'
भयंकर सूखा, फसलें तबाह, भुखमरी का साया ... इस अफ्रीकी देश के लिए भारत मददगार बनकर आया