बेंगलूरु रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध वस्तु से मचा हड़कंप

बेंगलूरु रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध वस्तु से मचा हड़कंप

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हैं।

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन के भीतर पटरी के पास शुक्रवार सुबह हथगोले की तरह धातु की एक गोलाकार वस्तु मिलने के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने बताया कि प्लैटफॉर्म नंबर एक पर पटरी के पास धातु की एक गोलाकार वस्तु मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को जैसे ही इसकी सूचना मिली, रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत हरकत में आए और इलाके की घेराबंदी कर दी गई। बम निरोधक दस्ते के पहुंचने और संदिग्ध वस्तु को अपने कब्जे में लेने तक क्रांतिवीर सांगोल्ली रायण्णा रेलवे स्टेशन पर दहशत की स्थिति बनी रही।

Dakshin Bharat at Google News
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेलवे) आलोक मोहन ने बताया, प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रेलवे लाइन के पास सुबह 8.30 बजे के आसपास धातु की एक गोलाकार वस्तु मिली। जांच करने के लिए जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) और आरपीएफ कर्मी वहां पहुंचे।’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, बम निरोधक दस्ता के साथ कर्मी वहां पहुंचे क्योंकि कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे। वस्तु को वहां से हटा दिया गया और हम जांच कर रहे हैं।’

संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद आस-पास रेत की बोरियां रखी गईं.

क्या यह संदिग्ध सामान ग्रेनेड था, इस सवाल पर उन्होंने कहा, यह गोलाकार वस्तु है। हम देख रहे हैं कि यह धातु का है या प्लास्टिक का है।’ संदिग्ध वस्तु मिलने के समय स्टेशन पर लगी बेंगलूरु से दानापुर जाने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस में भी छानबीन की गई, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि इस संदिग्ध वस्तु के आस-पास रेत की बोरियां रख दी गईं, ताकि धमाके की सूरत में रेलवे परिसंपत्तियों को नुकसान से बचाया जा सके। सुरक्षा अधिकारियों ने इस मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतते हुए समूचे रेलवे स्टेशन के एक-एक इंच की तलाशी ली।

रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री.

वहीं, ऐहतियाती तौर पर कुछ ट्रेनों की भी तलाशी ली गई। इस प्रक्रिया में कई ट्रेनों की आवाजाही में देरी होने की जानकारी मिली है। आलोक कुमार ने बताया कि सुरक्षा बलों ने स्टेशन परिसर में यह संदिग्ध वस्तु रखनेवाले की पहचान करने के लिए सीसीटीवी के फुटेज खंगाले लेकिन उन्हें पता चला कि घटना के समय सीसीटीवी काम ही नहीं कर रहा था। इस सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी की जाने वाली है कुर्सी! पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी की जाने वाली है कुर्सी!
Photo: @PresOfPakistan X account
अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है: सिद्दरामय्या
बिहार में मतदाता सूची के 'एसआईआर' को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय ने क्या कहा?
अगला दलाई लामा स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश से होगा, चीन से नहीं: अरुणाचल के मुख्यमंत्री
अज्ञानता मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन: कमल मुनि कमलेश
नवकार महामंत्र सभी पापों का नाशक व मंगल भावों का जनक है: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी