तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 30% से ज्यादा मतदान

तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 30% से ज्यादा मतदान

मतदान केंद्र के बाहर खड़े मतदाता अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

चेन्नई/भाषा। तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों पर मतदान गति तेज रही और उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक करीब 30 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

Dakshin Bharat at Google News
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ इलाकों में ईवीएम में खराबी आने के बावजूद मतदान शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से चल रहा है। वहीं अन्नाद्रमुक ने द्रमुक के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई हैं। अन्नाद्रमुक ने विपक्षी पार्टी के एक प्रत्याशी पर अरावकुरिची में मतदाताओं को ‘गलत तरीके से रोकने’ का आरोप लगाया है।

तमिलनाडु के चुनाव निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सत्यब्रत साहू ने कहा कि जहां से भी ईवीएम में खराबी की शिकायतें मिलीं, वहां अधिकारी स्थिति को ठीक करने के लिए पहुंचे।

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक सुलुर में 31.55 प्रतिशत, अरावकुरिची में 34.89 फीसदी, थिरुपरंकुन्द्रम में 30.02 प्रतिशत और ओत्तापिदाराम (सुरक्षित) में 30.28 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है।

जिन 13 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हो रहा है वहां भी मतदान तेज गति से हो रहा है। इन मतदान केंद्रों पर कथित अनियमितता और तकनीकी कारणों से पुनर्मतदान कराया जा रहा है।

इस बीच, अन्नाद्रमुक ने सीईओ से द्रमुक की शिकायत की है। अन्नाद्रमुक के प्रवक्ता और पार्टी के वकील आरएम बाबू मुरुगवेल ने आरोप लगाया है कि अरावकुरिची के द्रमुक प्रत्याशी वीएस बालाजी ने दो स्थानों पर ‘गलत तरीके से’ मतदाताओं को रोका है।

इसके अलावा, मुरुगवेल ने आरोप लगाया कि द्रमुक के प्रत्याशी और काडर पर चार विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को वितरित करने के लिए खाना तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।

विधानसभा की रिक्त हुईं 22 सीटों में से 18 पर 18 अप्रैल को मतदान हुआ था, जबकि शेष चार सीटों पर रविवार को चुनाव हो रहा है।

उपचुनाव के नतीजे के पलानीस्वामी सरकार के भविष्य का फैसला करेंगे क्योंकि अन्नाद्रमुक को सत्ता में बने रहने के लिए काफी संख्या में सीटें जीतने की जरूरत है।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download