एसआरएमआईएसटी ने बनाया प्लेसमेंट का रिकॉर्ड

एसआरएमआईएसटी ने बनाया प्लेसमेंट का रिकॉर्ड

छात्र पुरंजय मोहन को 1 करोड़ रु. का ऑफर


कट्टनकुलथुर/दक्षिण भारत। एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमआईएसटी) ने कहा है कि उसे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि अंतिम वर्ष के छात्र पुरंजय मोहन को अमेज़ॅन जर्मनी से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट रोल के लिए एक करोड़ रुपए सालाना का ऑफर मिला है।

Dakshin Bharat at Google News
यह घोषणा एसआरएमआईएसटी के संस्थापक चांसलर डॉ. टीआर परिवेंद्र ने रमाडा प्लाजा चेन्नई में आयोजित प्रेसवार्ता में की। इस दौरान प्रो. चांसलर (अकादमिक) डॉ. पी सत्यनारायणन, वाइस चांसलर डॉ. सी मुथामिझचेलवन, रजिस्ट्रार डॉ. एस पोन्नुसामी और निदेशक (करियर सेंटर) वेंकट शास्त्री उपस्थित थे।

छात्र को इलस्ट्रियस स्टूडेंट अवॉर्ड से सम्मानित करते हुए डॉ. टीआर परिवेंद्र ने कहा, 'पुरंजय की सफलता दूसरों के लिए आदर्श होगी।'

'वह एसआरएमआईएसटी का काबिल छात्र है। कोई भी विश्वविद्यालय/संस्थान अपने छात्रों की सफलता से ही प्रगति करता है, पुरंजय इसका श्रेष्ठ उदाहरण होगा। खास बात यह है कि वह कंप्यूटर शाखा से नहीं, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक और इंस्ट्रुमेंटेशन से है।'

डॉ. पी सत्यनारायणन ने कहा, 'पिछले साल, हमारे दो छात्रों को 50-50 लाख रुपए में नियुक्ति मिली और इस साल सबसे बड़ा ऑफर 1 करोड़ रुपए है। यह संस्थान के लिए बहुत गर्व का क्षण है क्योंकि गैर-सीएससी (कंप्यूटर विज्ञान) शाखा के छात्रों को भी इस सीजन में अच्छा स्थान मिल रहा है। यह भारत के किसी भी निजी विश्वविद्यालय में दिया गया सबसे बड़ा ऑफर है।'

उन्होंने कहा कि 1,000 से अधिक कंपनियों ने संस्थान का दौरा किया और इस प्लेसमेंट सीज़न में 10,000 से अधिक युवाओं को प्लेसमेंट मिला। यह संख्या और बढ़ेगी क्योंकि कई और कंपनियों के आने की उम्मीद है। इस महीने प्लेसमेंट सीजन जारी रहेगा। पिछले साल प्लेसमेंट संख्या 8,000 और उससे पिछले साल 7,000 थी।

अब तक लगभग 4000+ छात्रों को सुपर ड्रीम (10 लाख+ रु. प्रतिवर्ष), ड्रीम ऑफर (5 लाख+ रु. प्रतिवर्ष) और 5200+ को यूनिक ऑफ़र मिल चुके हैं। उन्हें कोर इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनियों द्वारा भी भर्ती किया गया है।

इस साल टॉप नियोक्ताओं में अमेज़ॅन, पेपॉल, गूगल, कॉमवॉल्ट, मॉर्गन स्टेनली, वीएम वेयर, बजाज फिनसर्व, एकोलाइट, टोयोटा, ईवाई जीडीएस, एमडॉक्स, डेलॉइट, जेपी मौरगन, टीसीएस, विप्रो, कॉग्निजेंट, कैपजेमिनी, एल एंड टी कंस्ट्रक्शन, होंडा आर एंड डी, आईबीएम, फिडेलिटी, फिशर्व, बार्कलेज, हीरो मोटर कॉर्प, वॉलमार्ट, जॉन डिअर, फिलिप्स, बैंक ऑफ अमेरिका, वेल्स फारगो, सेबर, सीमेंस, हिताची, सिलिकॉन लैब्स, एल्स्टॉम, एचपीई, वोडाफोन, नॉर्टन लाइफलॉक, अपोलो टायर्स, एयर एशिया, एबी इनबेव, नीलसनआईक्यू, मीडियाटेक, केपीएमजी और लोरियल हैं।

2021-22 बंपर सीज़न था क्योंकि 1,050 से ज्यादा कंपनियों से 10,000 से ज्यादा ऑफ़र मिले हैं। 10 लाख प्रतिवर्ष से ऊपर के छात्रों की संख्या में तेज वृद्धि हुई है, जो पिछले वर्षों की तुलना में 30-40% की वृद्धि है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download