अब फेसबुक पर भड़काऊ सामग्री डालने वालों की खैर नहीं, बड़े स्तर पर की यह तैयारी

अब फेसबुक पर भड़काऊ सामग्री डालने वालों की खैर नहीं, बड़े स्तर पर की यह तैयारी

सांकेतिक तस्वीर

बेंगलूरु। मशहूर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक भी अभद्र सामग्री से परेशान है। भारत सहित दुनिया के कई देशों में इसका विस्तार हुआ है लेकिन इस दौरान ऐसी सामग्री की तादाद भी बढ़ी है जिसे सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं माना जाता। फेसबुक पर अश्लील, अभद्र, भड़काऊ, गाली-गलौज और आतंकवाद से संबंधित सामग्री में इजाफा हुआ है। अब फेसबुक ने ऐसी सामग्री को तेजी से हटाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की है।

Dakshin Bharat at Google News
इसके लिए फेसबुक 20,000 मॉडरेटर्स की भर्ती करेगा। कंपनी पूर्व में ऐसा वादा कर चुकी है। अब वह इस दिशा में काम कर रही है। भारत की एक कंपनी ने इस साल फेसबुक का कॉन्टेंट मैनेजमेंट सर्विस अनुबंध पाने में कामयाबी हासिल की थी। वह देश की विभिन्न भाषाओं में कॉन्टेंट मॉडरेटर्स भर्ती कर रही है। इनमें तमिल, कन्नड़, ओड़िया, छत्तीसगढ़ी, नेपाली आदि खासतौर पर शामिल हैं।

इन लोगों पर जिम्मेदारी होगी कि वे इस मशहूर सोशल मीडिया वेबसाइट पर डाली गई सामग्री का अवलोकन करें। यदि इसमें अश्लीलता, अभद्रता, धमकी, आत्महत्या और हिंसा से संबंधित सामग्री पाई जाए तो तुरंत हटा दें। चूंकि पिछले कुछ वर्षों में सोशल मीडिया पर ऐसी सामग्री की बाढ़-सी आ गई है। उसके बाद कई लोग इसी वजह से फेसबुक से अपना अकाउंट डिलीट कर चुके हैं।

अब फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म को ज्यादा सुरक्षित व सहज बनाने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। जो कंपनी मॉडरेटर्स की भर्ती कर रही है, उसने फेसबुक का ​कहीं जिक्र नहीं किया लेकिन कहा है कि ये एक जानीमानी सोशल मीडिया वेबसाइट के लिए हैं। ये भर्तियां हैदराबाद के लिए की जा रही हैं, जहां सोशल मीडिया कंपनी का कार्यालय है। विश्लेषकों का मानना है कि ये फेसबुक के लिए ही हैं। फेसबुक पूर्व में कह चुका है कि वह अपने प्लेटफॉर्म को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए कोशिश कर रहा है। सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए उसकी टीम दुगुनी होने जा रही है।

ये भी ​पढ़िए:
– पाकिस्तानी महिला ने भारतीय गाना गुनगुनाते हुए बनाया वीडियो, मिली बहुत सख्त सजा
– अगर आपने भी रखे हैं ये पासवर्ड तो तुरंत बदल लें, वरना पड़ सकता है पछताना
– क्या कांग्रेस में शामिल होंगे मानवेंद्र? बाड़मेर में चर्चा तेज
– लगातार कई घंटे बैठकर करते हैं काम तो हो सकती हैं कैंसर, हार्ट अटैक समेत ये बीमारियां

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

सरहद पार से साजिश? सरहद पार से साजिश?
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर सर्वेक्षण संबंधी विवाद के दौरान भड़की हिंसा के बाद पाकिस्तान निर्मित कारतूस...
वाहनों की पार्किंग के संकट से जूझते शहर
क्या पाकिस्तान में फिर होगा विभाजन?
आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की