
राजस्थान: कोरोना संक्रमित भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का निधन
राजस्थान: कोरोना संक्रमित भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का निधन
जयपुर/भाषा। राजस्थान में धरियावद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का बुधवार की सुबह निधन हो गया। वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उदयपुर के एक अस्पताल में उपचाराधीन थे।
प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा सीट से विधायक मीणा (56) का उदयपुर के एमबी सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां बुधवार सुबह उनका निधन हो गया। तीन बार विधायक रहे मीणा के परिवार में पत्नी और चार बेटे हैं।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मीणा के निधन पर शोक जताते हुए कहा, ‘वह बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। आखिरी दो दिन में उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।’
राजस्थान में गौतम लाल मीणा सहित चार विधायकों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है। इससे पहले कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी और गजेंद्र शक्तावत तथा भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी का निधन इसी घातक वायरस के कारण हो चुका है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने विधायक मीणा के निधन पर शोक जतायाा है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया, ‘धरियावद से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा के कोरोना संक्रमण से असामयिक निधन की जानकारी बेहद दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों, मीणा के समर्थकों तथा मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।’
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List