राजस्थान: पायलट को हटाने के बाद कांग्रेस ने सभी जिला और खंड समितियों पर लिया यह बड़ा फैसला

राजस्थान: पायलट को हटाने के बाद कांग्रेस ने सभी जिला और खंड समितियों पर लिया यह बड़ा फैसला

नई दिल्ली/भाषा। कांग्रेस ने राजस्थान इकाई के अध्यक्ष पद से सचिन पायलट को हटाने के बाद बुधवार को प्रदेश की सभी जिला एवं खंड (ब्लॉक) समितियों को भंग कर दिया। पार्टी महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने यह भी बताया कि नई समितियों के गठन की प्रक्रिया जल्द आरंभ होगी। पांडे ने ट्वीट किया, ‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान प्रदेश की सभी जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग करने का फैसला किया है। नई कमेटियों के गठन की प्रक्रिया जल्द आरंभ होगी।’

गौरतलब है कि अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपनाने वाले पायलट एवं उनके साथी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने मंगलवार को कड़ी कार्रवाई की।

पायलट को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया। दो समर्थक मंत्रियों को भी उनके पदों से हटा दिया गया। पायलट के स्थान पर गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List