दिल्ली: फैक्ट्री में आग लगने के बाद इमारत ढही

दिल्ली: फैक्ट्री में आग लगने के बाद इमारत ढही

बचाव अभियान में जुटे कर्मचारी। फोटो: एएनआई।

नई दिल्ली/भाषा। दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक फैक्ट्री में आग लगने के बाद विस्फोट हो गया जिससे फैक्ट्री की इमारत गिर गई और इसके मलबे में दमकल कर्मियों समेत कई लोग फंस गए।

Dakshin Bharat at Google News
एक अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है और पुलिस, दमकल कर्मी, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें तड़के चार बजकर 23 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकल कर्मी जब आग बुझा रहे थे तभी विस्फोट हुआ और इमारत गिर गई।

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट की वजह से इमारत गिर गई और दमकल कर्मियों समेत कई लोग उसमें फंस गए।

उन्होंने बताया, घायल दमकल कर्मियों समेत अन्य घायलों को संजय गांधी अस्पताल और बालाजी एक्शन अस्पताल में भेजा गया है।

दमकल की 35 गाड़ियां आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, हादसे के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। हालात पर करीब से नजर रख रहा हूं। दमकलकर्मी हर संभव कोशिश कर रहे हैं। प्रार्थना कर रहा हूं कि मलबे में फंसे लोग सुरक्षित हों।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download