दिल्ली: फैक्ट्री में आग लगने के बाद इमारत ढही
दिल्ली: फैक्ट्री में आग लगने के बाद इमारत ढही
नई दिल्ली/भाषा। दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक फैक्ट्री में आग लगने के बाद विस्फोट हो गया जिससे फैक्ट्री की इमारत गिर गई और इसके मलबे में दमकल कर्मियों समेत कई लोग फंस गए।
एक अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है और पुलिस, दमकल कर्मी, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें तड़के चार बजकर 23 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकल कर्मी जब आग बुझा रहे थे तभी विस्फोट हुआ और इमारत गिर गई।
Peeragarhi factory fire: Rescue operation by NDRF and Fire brigade personnel underway. #Delhi pic.twitter.com/YgwarQS094
— ANI (@ANI) January 2, 2020
अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट की वजह से इमारत गिर गई और दमकल कर्मियों समेत कई लोग उसमें फंस गए।
उन्होंने बताया, घायल दमकल कर्मियों समेत अन्य घायलों को संजय गांधी अस्पताल और बालाजी एक्शन अस्पताल में भेजा गया है।
दमकल की 35 गाड़ियां आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।
Rajendra Sagar,Additional DCP(Outer) on Peeragarhi factory fire: 14 people have been injured in the incident,including 13 fire brigade personnel. The back portion of the building has collapsed, fire though is in control now,rescue ops continuing. #Delhi pic.twitter.com/vhEIpSD3Lh
— ANI (@ANI) January 2, 2020
केजरीवाल ने ट्वीट किया, हादसे के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। हालात पर करीब से नजर रख रहा हूं। दमकलकर्मी हर संभव कोशिश कर रहे हैं। प्रार्थना कर रहा हूं कि मलबे में फंसे लोग सुरक्षित हों।
About The Author
Related Posts
Latest News
