अब तक 14 तरह के दस रुपए के सिक्के जारी हुए, सभी मान्य
अब तक 14 तरह के दस रुपए के सिक्के जारी हुए, सभी मान्य
मुंबई। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को बताया कि वर्ष २००९ से अब तक १४ अलग-अलग डिजाइनों में दस रुपए के सिक्के जारी किए गए हैं और ये सभी मान्य हैं, इसलिए किसी भी व्यापारी या आम नागरिक को इसे स्वीकार करने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। केंद्रीय बैंक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उसे देश के कुछ हिस्सों में १० रुपए के कुछ सिक्कों को नकली बताकर व्यापारियों तथा आम लोगों द्वारा स्वीकार करने से इन्कार करने की शिकायतें मिल रही है। उसने कहा कि १० रुपए के अब तक १४ प्रकार के सिक्के जारी किए जा चुके हैं जिनकी डिजाइन और आकार अलग-अलग है। इन सिक्कों के जरिये विभिन्न आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार किया गया है। नोटों की तुलना में सिक्के ज्यादा टिकाऊ होते हैं और इसलिए एक ही समय में विभिन्न प्रकार के सिक्के प्रचलन में होते हैं। उसने लोगों से सभी सिक्कों को नि:संकोच स्वीकार करने का अनुरोध किया है।
About The Author
Related Posts
Latest News
