बंगाल में बवाल: पुलिस आयुक्त से पूछताछ करने पहुंचे सीबीआई अधिकारी, ममता ने दिया धरना
बंगाल में बवाल: पुलिस आयुक्त से पूछताछ करने पहुंचे सीबीआई अधिकारी, ममता ने दिया धरना
कोलकाता/दक्षिण भारत। सारदा और रोज वैली चिटफंड घोटाले मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने उनके घर पहुंची सीबीआई टीम को कोलकाता पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद हाई-वोल्टेज ड्रामा जारी है। आनन-फानन में पुलिस कमिश्नर के घर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वहीं पर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और धरने पर बैठने का ऐलान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और अमित शाह मिलकर पश्चिम बंगाल में तख्तापलट की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं, सीबीआई अपने अफसरों को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकती है। सीबीआई के अंतरिम डायरेक्टर एम. नागेश्वर राव ने कहा कि हम सीनियर लॉ अफसरों से कोलकाता की घटना को लेकर संपर्क कर रहे हैं, वे जैसी सलाह देंगे, हम वैसे कदम उठाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम सीबीआई पर ऐसी कार्रवाई करने का प्रेशर बनाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर बंगाल में तख्तापलट की कोशिश का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा कि देश मोदी से परेशान हो चुका है और अब उनकी एक्सपायरी डेट करीब है।उन्होंने बीजेपी को चोर पार्टी भी कहा। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि भाजपा जानबूझकर बंगाल को बर्बाद करने पर तुली है। कल पीएम मोदी के भाषण में साफ दिख रहा था कि वह हमें धमका रहे हैं। ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को भी लपेटे में लेते हुए कहा कि पीएम मोदी के इशारे पर डोभाल सीबीआई को निर्देश दे रहे हैं। ममता बनर्जी संघीय ढांचे को बचाने के लिए रविवार से ही मेट्रो चैनल के पास धरने पर अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ बैठ गई हैं। इस धरने का मतलब सत्याग्रह से होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि ताजा हालात सुपर इमरजेंसी जैसे हो गए हैं। पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के समर्थन में ममता ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर दुनिया के सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं। इससे पहले उन्होंने राजीव के बचाव में कहा था कि वह 24 गुणा 7 काम कर रहे हैं और हाल ही में केवल एक दिन की छुट्टी ली है और उनकी ईमानदारी और बहादुरी निर्विवाद है।
सीबीआई अफसरों को सिर्फ हिरासत में लेने पर ममता बनर्जी ने कहा, मुझे कहते हुए गर्व है कि फोर्स को सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी थी। बिना नोटिस के आप कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर आए। सोमवार को पूरे बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी केन्द्र सरकार के फैसले के विरोध में प्रदर्शन करेगी।
About The Author
Related Posts
Latest News
