स्वतंत्र, खुला, सुरक्षित एवं संरक्षित हिंद महासागर हमारी साझी प्राथमिकता: मोदी
प्रधानमंत्री ने मॉरीशस में अपने समकक्ष रामगुलाम के साथ साझा प्रेसवार्ता को संबोधित किया

Photo: @bjp YouTube Channel
पोर्ट लुइस/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मॉरीशस में अपने समकक्ष रामगुलाम के साथ साझा प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं, मॉरीशस के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मुझे दोबारा मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर आने का अवसर मिल रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और मॉरीशस का संबंध केवल हिंद महासागर से नहीं, बल्कि हमारी साझी सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़ा है। हम आर्थिक और सामाजिक प्रगति की राह पर एक दूसरे के साथी हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा हो या कोविड की विपदा, हमने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है। रक्षा हो या शिक्षा, स्वास्थ्य हो या स्पेस, हम हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में हमने अपने संबंधों में कई नए आयाम जोड़े हैं। विकास सहयोग और क्षमता निर्माण में नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज, प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम और मैंने भारत-मॉरीशस साझेदारी को ‘बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी’ का दर्जा देने का निर्णय लिया है। हमने निर्णय लिया कि मॉरीशस में संसद की नई बिल्डिंग बनाने में भारत सहयोग करेगा। यह लोकतंत्र की जननी की ओर से मॉरीशस को भेंट होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सामुदायिक विकास परियोजनाओं के दूसरे चरण में 500 मिलियन मौरीशियन रुपए के नए प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। अगले पांच वर्षों में भारत में मॉरीशस के 500 सिविल सेवकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। हमारे बीच स्थानीय मुद्रा में आपसी व्यापार का सेटलमेंट करने पर भी सहमति बनी है। प्रधानमंत्रीजी और मैं सहमत हैं कि रक्षा सहयोग और समुद्री सुरक्षा हमारी रणनीतिक साझेदारी का अहम हिस्सा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वतंत्र, खुला, सुरक्षित एवं संरक्षित हिंद महासागर हमारी साझी प्राथमिकता है। हम मॉरीशस के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र की सुरक्षा में पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ग्लोबल साउथ हो, हिंद महासागर हो या अफ्रीकन भू-भाग, मॉरीशस हमारा महत्त्वपूर्ण साझीदार है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 वर्ष पहले, विजन सागर यानी क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास की आधारशिला यहीं मॉरीशस में रखी गई थी। इस पूरे क्षेत्र की स्थिरता और समृद्धि के लिए हम सागर विजन लेकर चले हैं।