ट्रंप ने इस तारीख से भारत और चीन के खिलाफ पारस्परिक टैरिफ लगाने की घोषणा की
अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा ...

Photo: WhiteHouse FB Page
न्यूयॉर्क/वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन सहित अन्य देशों द्वारा लगाए गए उच्च शुल्कों की आलोचना करते हुए इसे 'बहुत अनुचित' बताया और घोषणा की कि अगले महीने से पारस्परिक शुल्क लागू हो जाएंगे।
अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि पारस्परिक शुल्क 2 अप्रैल से लागू होंगे।ट्रंप ने मंगलवार रात कहा, 'अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है और अब हमारी बारी है कि हम उन अन्य देशों के खिलाफ इसका इस्तेमाल करना शुरू करें। औसतन, यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत, मैक्सिको और कनाडा, क्या आपने उनके बारे में सुना है? और अनगिनत अन्य देश हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलते हैं, जितना हम उनसे वसूलते हैं। यह बहुत अनुचित है।'
कांग्रेस के संयुक्त सत्र में ट्रंप का संबोधन व्हाइट हाउस में उनके दूसरे कार्यकाल का पहला संबोधन था। 20 जनवरी को ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।
उन्होंने कहा, 'भारत हमसे 100 प्रतिशत से भी ज्यादा ऑटो टैरिफ वसूलता है।'
फरवरी में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि उनका प्रशासन जल्द ही भारत और चीन जैसे देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाएगा, जो उन्होंने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान कही गईं बातों को दोहराया था।
ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को स्पष्ट कर दिया है कि भारत को वॉशिंगटन के पारस्परिक टैरिफ से नहीं बख्शा जाएगा और इस बात पर जोर दिया कि टैरिफ संरचना पर कोई भी मुझसे बहस नहीं कर सकता।