आचार्यश्री विमलसागरसूरी का आगामी वर्षावास गदग में घाेषित

इससे पूरे उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में हर्ष की लहर छा गई

आचार्यश्री विमलसागरसूरी का आगामी वर्षावास गदग में घाेषित

साधु-संताें के वर्षावास गृहस्थ वर्ग के लिए साक्षात वरदान हैं

भद्रावती/दक्षिण भारत। आचार्य विमलसागरसूरीश्वरजी, गणि पद्मविमलसागरजी आदि सात श्रमणजनाें का वर्ष 2025 का आगामी वर्षावास गदग में हाेना घाेषित हुआ है। जैनाचार्य विमलसागरसूरीश्वरजी ने गदग के पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के पदाधिकारियाें के आग्रह पर साेमवार काे उन्हें अनुमति प्रदान करते हुए अपने आगामी वर्षावास की घाेषणा की। इससे पूरे उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में हर्ष की लहर छा गई। 

Dakshin Bharat at Google News
इस अवसर पर जैनाचार्य ने कहा कि साधु-संताें के वर्षावास गृहस्थ वर्ग के लिए साक्षात वरदान हैं। साैभाग्य से साधकाें और संताें की सन्निधि मिलती है। साधु-संताें के आगमन और उपदेशाें से धर्म, समाज, राष्ट्र और मानवता की सेवा के अनेक प्रकल्प सिद्ध हाेते हैं, इसलिए जहां संत आते हैं, वहां बिना माैसम के बसंत की बहार आ जाती हैं। 

जहां साधु-संताें के विहरण नहीं हाेते, वहां भावनाएं मंद पड़ जाती हैं और वे क्षेत्र शुष्क बन जाते हैं। हम कितने भी आधुनिक बन जाएं, साधु-संताें के सान्निध्य से कभी वंचित नहीं रहना चाहिए। साधु-संताें के सत्संग से अपने पाप कट सकते हैं, सत्कार्याें की प्रेरणा मिलती है, जीवन की बुराइयाें और कमजाेरियाें का परिष्कार हाे सकता है। 

मनुष्य का मन ही कुछ ऐसा है, जिसकी सात्विक भावनाओं काे जीवंत रखने के लिये समय-समय पर उसमें श्रद्धा-भक्ति का घृत उंडेलना पड़ता है और ज्ञान की बाती प्रज्ज्वलित करनी पड़ती है।

आचार्य विमलसागरसूरीश्वर ने कहा कि ऐसे हजाराें उदाहरण हैं, जब साधु-संताें के परिचय में आकर पतित भी पावन बन गए। महात्मा गांधी ने अपनी जीवनी में लिखा है कि यदि मुझे संताें की प्रेरणाएं न मिली हाेती ताे मैं मांसाहारी और शराबी बन गया हाेता।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया 47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया
औपचारिक समापन समारोह 'सुरंजन दास डिनर' के साथ संपन्न हुआ
उप्र एटीएस ने जासूसी और पाकिस्तान से संबंध के शक में 2 लोगों को गिरफ्तार किया
यहां रहकर अमेरिकी नागरिकों को लगा रहे थे चूना, आंध्र पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया
धाराप्रवाह तमिल बोलने वाले सिंगापुर के मंत्री ने युवाओं से किया यह आह्वान
छत्तीसगढ़: पुलिस ने बताया- ढेर हुए नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रु. का इनाम
ज्ञानशाला बन गई है संस्कारों की पाठशाला: मुनिश्री पुलकितकुमार
फोर्ब्स सूची: केरल ग्रामीण बैंक को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंकों में स्थान मिला