पुराने दर्द को दूर करने में भी योगाभ्यास बड़ा असरदार
योग में शामिल विश्राम तकनीकें पीठ के निचले हिस्से में दर्द, गठिया, सिरदर्द और कार्पल टनल सिंड्रोम को कम कर सकती हैं
Photo: PixaBay
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। योग का उद्देश्य क्या है? हर योगाभ्यासी के लिए इसका उत्तर अलग-अलग हो सकता है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में पारिवारिक चिकित्सक और कुंडलिनी योग प्रशिक्षक नताली नेविंस का कहना है कि योग का उद्देश्य मन और शरीर दोनों में शक्ति, जागरूकता और सामंजस्य का निर्माण करना है।
डॉ. नेविंस कहती हैं, 'एक चिकित्सक के रूप में, मैं निवारक दवा के अलावा अभ्यासों और शरीर की खुद को ठीक करने की क्षमता पर अपना सारा ध्यान केंद्रित करती हूं।' वे बताती हैं कि योग स्वस्थ रहने के लिए एक बेहतरीन माध्यम है, क्योंकि यह वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित है।उनके अनुसार, 'योग में शामिल विश्राम तकनीकें पुराने दर्द, जैसे- पीठ के निचले हिस्से में दर्द, गठिया, सिरदर्द और कार्पल टनल सिंड्रोम को कम कर सकती हैं।' वे बताती हैं कि योग रक्तचाप और निद्रा से संबंधित समस्याओं को भी कम कर सकता है।
डॉ. नेविंस ने अपने अनुभव से पाया कि नियमित योगाभ्यास हमें ये फायदे देता है-
- लचीलापन बढ़ाता है।
- मांसपेशियों की ताकत बढ़ाता है।
- श्वसन, ऊर्जा और जीवन शक्ति में सुधार लाता है।
- संतुलित चयापचय बनाए रखने में मददगार है।
- योगाभ्यास वजन घटाने में असरदार है।
- कार्डियो और रक्त संचार के संबंध में लाभदायक है।
- खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार ला सकता है।
- चोट लगने पर शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ को संभव बनाता है।