सामने आएगा संदेशखाली का सच? सीबीआई ने लगाया शिविर

यह शिविर जांच अधिकारियों को 'ग्राउंड जीरो' से काम करने और जानकारी एकत्र करने का अवसर भी देगा

सामने आएगा संदेशखाली का सच? सीबीआई ने लगाया शिविर

Photo: cbi website

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सीबीआई ने उन स्थानीय लोगों के बीच विश्वास पैदा करने के अपने उपायों के तहत संदेशखाली में एक शिविर स्थापित किया है, जिन्हें कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के बारे में केंद्रीय एजेंसी को बताने के लिए परेशान किया जा रहा था। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ कर्मियों द्वारा संरक्षित शिविर जांच अधिकारियों को 'ग्राउंड जीरो' से काम करने और जानकारी एकत्र करने का अवसर भी देगा।

यह कदम कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा एजेंसी को उन मामलों में विश्वास-निर्माण के उपाय करने के निर्देश की पृष्ठभूमि में उठाया गया है, जहां शिकायतकर्ता पर्याप्त सुरक्षा चाहते हैं।

याचिकाकर्ता-वकील प्रियंका टिबरेवाल ने अदालत को बताया था कि भयावह घटनाओं का विवरण देने वाले हलफनामे दाखिल करने के बावजूद, यौन उत्पीड़न की कुछ पीड़िताएं डर के कारण बोलने से झिझक रही हैं।

उन्होंने पहले की सुनवाई के दौरान अदालत में कई सौ शिकायतें प्रस्तुत की थीं, जिनमें यौन हिंसा, भूमि पर कब्जा, हमला और संपत्ति को नष्ट करने के आरोप शामिल थे।

इसके बाद अदालत ने कहा, 'एक प्रमुख जांच एजेंसी के रूप में, उनके पास पीड़ितों के सही बयान दर्ज करने के लिए सभी साधन और विशेषज्ञता होगी।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आक्रमणकारियों का महिमामंडन करना देशद्रोह, 'नया भारत' इसे स्वीकार नहीं करेगा: योगी आदित्यनाथ आक्रमणकारियों का महिमामंडन करना देशद्रोह, 'नया भारत' इसे स्वीकार नहीं करेगा: योगी आदित्यनाथ
Photo: MYogiAdityanath FB Page
सामाजिक क्रांतिकारी बदलाव से ही नई पीढ़ी का भविष्य होगा उज्ज्वल: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
इस 'सब्ज़ बाग़' से रहें सावधान
'जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल' में छाएगा शॉर्ट फ़िल्मों का जादू
कैबिनेट ने कम मूल्य वाले यूपीआई लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए 1,500 करोड़ रु. मंजूर किए
अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट ने दो हफ्तों में 50,000 प्री-बुकिंग का आंकड़ा पार किया
ऑनलाइन जुआ, सट्टेबाजी गतिविधियों से निपटने में उल्लेखनीय सुधार आया: अश्विनी वैष्णव