बीएसपीएल सीजन 8 क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

महावीर स्ट्राइकर्स ने जीती प्रतियोगिता

बीएसपीएल सीजन 8 क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

विजेता टीम तथा उपविजेता टीम को कप प्रदान कर सम्मानित किया गया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सीरवी समाज कर्नाटक ट्रस्ट, बलेपेट के तत्वावधान में मागडी रोड स्थित आईधाम मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसका शुभारंभ सुबह 8 बजे आईमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व आरती के बाद राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इस प्रतियोगिता में समाज की कुल 10 टीमों ने भाग लिया, जिसमें महावीर स्ट्राइकर्स विजेता रही। इस कार्यक्रम में बलेपेट वडेर के अध्यक्ष हरिराम गहलोत, सचिव अमराराम चोयल, उपाध्यक्ष अन्नाराम परिहारिया, सह-सचिव भंवरलाल गहलोत, खेल मंत्री कैलाश भायल, राजूराम बर्फा, मांगीलाल चोयल, गोपाल सैणचा ने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

विजेता टीम तथा उपविजेता टीम को कप प्रदान कर सम्मानित किया गया। हरिराम गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि हार व जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। हार से व्यक्ति को कभी भी घबराना नहीं चाहिए। अमराराम ने कहा कि खेलकूद युवाओं के जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है। 

कैलाश भायल ने कहा कि खेल हमारे जीवन में आवश्यक रूप से शामिल होना चाहिए। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने प्रायोजकों, टीम मालिकों, खिलाड़ियों का आभार जताया। इस मौके पर खेल कमेटी के सदस्य भंवरलाल, ललित कुमार एवं महिला मंडल, समस्त कमेटी सदस्य मौजूद थे।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News