पंजाब: पाक स्थित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े 3 लोग गिरफ्तार
काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा ने यह कार्रवाई की है
By News Desk
On
8 हथियार, 9 मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं
चंडीगढ़/दक्षिण भारत। पंजाब पुलिस ने कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उसने बुधवार को यह जानकारी दी। उनके कब्जे से आठ हथियार और 30 कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा, 'एक बड़ी सफलता में, काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा ने आईएसआई नियंत्रित पाक-आधारित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।'यादव ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति वर्तमान में यूएपीए मामलों के तहत संगरूर जेल में बंद लोगों के संपर्क में थे।
यादव ने कहा, 'रिकवरी: 8 हथियार, 9 मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस। पीएस कैंट बठिंडा में एफआईआर दर्ज की गई है। संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।'