वायुसेना स्टेशन, येलहंका की मैराथन में दिखा उत्साह
3,000 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया
एयर मार्शल आर राधिश ने एयरबेस के क्षेत्र से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर वायुसेना स्टेशन, येलहंका ने रविवार को मैराथन का आयोजन किया, जिसमें 3,000 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। प्रतिभागियों में वायु योद्धाओं और उनके परिवारों के साथ आम नागरिक भी थे। इसके अलावा सेना और सीएपीएफ इकाइयों के लोग शामिल हुए।
वायुसेना स्कूल और केंद्रीय विद्यालय सहित स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए बहुत उत्साह दिखाया।एयर मार्शल आर राधिश ने एयरबेस के क्षेत्र से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसकी दो श्रेणियां थीं- लगभग 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन और 10 किलोमीटर की मिनी मैराथन।
भूपेन्द्र और ममता क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में हाफ मैराथन में अव्वल रहे। जबकि साईं चरण और जयश्री ने मिनी मैराथन के पुरुष और महिला वर्ग में शीर्ष सम्मान हासिल किया।
दौड़ के बाद मुख्य अतिथि एयर मार्शल एसके इंदौरिया ने नकद पुरस्कार और ट्रॉफियां देते हुए नागरिकों की भागीदारी के लिए सराहना की। उन्होंने कर्मियों, परिवारों और विद्यार्थियों के उत्साह को सराहा।
इस मैराथन का उद्देश्य आम नागरिकों को अपने सैन्य भाइयों के करीब लाने के साथ उन्हें सशस्त्र बलों को एक करियर विकल्प के रूप में चुनने के लिए प्रोत्साहित करना भी था।