जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की भर्ती के मॉड्यूल का खुलासा

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की भर्ती के मॉड्यूल का खुलासा

क्रीरी इलाके के चक टप्पर में एक नाका स्थापित किया था

श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद आतंकवादियों की भर्ती संबंधी मॉड्यूल का खुलासा हुआ। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने रविवार शाम क्रीरी इलाके के चक टप्पर में एक नाका स्थापित किया था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने संदिग्ध तरीके से घूम रहे तीन लोगों को पकड़ा तथा उसके कब्जे से तीन ग्रेनेड और एके की 30 गोलियां बरामद कीं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान लतीफ अहमद डार, शौकत अहमद लोन और इशरत रसूल के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि तीनों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी होने की बात कबूल की।

अधिकारी ने बताया, पूछताछ के दौरान तीनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने क्रीरी इलाके में चार युवाओं को चिह्नित किया था और वे निकट भविष्य में उन्हें आतंकवादी संगठन में शामिल करने वाले थे। गिरफ्तार किये गये तीनों व्यक्ति क्रीरी इलाके में भर्ती मॉड्यूल के मास्टरमाइंड थे और सक्रिय आतंकवादी उमर लोन एवं विदेशी आतंकवादी उस्मान के भी संपर्क में थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

हमें दोषों से मुक्त कर गुणवान बनाते हैं गुरु: आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वर हमें दोषों से मुक्त कर गुणवान बनाते हैं गुरु: आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वर
गदग/दक्षिण भारत। शहर के राजस्थान जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को जीरावला पार्श्वनाथ सभागृह में उपस्थितजनों को...
रावलपिंडी के झूठ का पर्दाफाश
संविधान से धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद को हटाने का प्रयास कर रही भाजपा: खरगे
भाजपा ने राजा सिंह का इस्तीफा स्वीकार किया
हमने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक निशाना साधा: अजीत डोभाल
धनुष स्टारर 'कुबेरा' इस तारीख को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी
जीवन की सार्थकता का आधार है गुरु कृपा: कपिल मुनि