महाराष्ट्र ट्रेन गोलीबारी: आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल को 7 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
यह घटना सोमवार को सुबह पालघर स्टेशन के समीप जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन में हुई थी
By News Desk
On

रेलवे बोर्ड ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है
मुंबई/भाषा। मुंबई की एक अदालत ने चलती ट्रेन में चार लोगों की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कांस्टेबल चेतन सिंह को सात अगस्त तक राजकीय रेलवे पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया।
यह घटना सोमवार को सुबह पालघर स्टेशन के समीप जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन में हुई थी।अधिकारियों ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल चेतन सिंह (34) ने अपने वरिष्ठ अधिकारी एवं आरपीएफ में सहायक उपनिरीक्षक टीकाराम मीणा तथा तीन अन्य यात्रियों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।
सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था और बाद में उसका हथियार भी बरामद कर लिया गया।
अधिकारियों के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।
About The Author
Related Posts
Latest News
13 Jun 2025 19:17:11
यहां सबकुछ अद्भुत है!